हैट्रिक के बाद कुल्टी में रुका उज्ज्वल का विजय रथ

आसनसोल विधानसभा चुनाव में बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने प्रत्याशित जीत दर्ज की। लेकिन पश्चिम ब‌र्द्धमा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 12:50 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:50 AM (IST)
हैट्रिक के बाद कुल्टी में रुका  उज्ज्वल का विजय रथ
हैट्रिक के बाद कुल्टी में रुका उज्ज्वल का विजय रथ

आसनसोल : विधानसभा चुनाव में बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने प्रत्याशित जीत दर्ज की। लेकिन पश्चिम ब‌र्द्धमान की कुल्टी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने तृकां को मात देकर इतिहास रच दिया है। यहां से भाजपा के डॉ. अजय पोद्दार ने रोमांचक मुकाबले में तीन बार जीत कर हैट्रिक लगा चुके राजनीति के माहिर खिलाड़ी उज्ज्वल चटर्जी को 679 मत से मात दे दी। डॉ. पोद्दार को 81,112 मत मिले, जबकि उज्ज्वल चटर्जी 80,433 मत मिले। पश्चिम ब‌र्द्धमान जिला में कुल्टी विधानसभा से सादगी और राजनीतिक कार्यकुशलता की वजह से लगातार तीन बार टीएमसी के टिकट पर जीत की हैट्रिक लगाकर उज्जवल चटर्जी विरोधियों को चारों खाने चित कर चुके थे। इस बार भी तृकां ने उनको प्रत्याशी बनाया था। पिछले लोकसभा चुनाव में कुल्टी विधानसभा से भाजपा को 50 हजार से अधिक मत से लीड मिली थी। भाजपा लोकसभा चुनाव की लीड को बरकरार तो नहीं रख सकी है, लेकिन यहां से जीत का तृकां को शिकस्त दे दी। उज्ज्वल चटर्जी ने 1989 में फाब्ला के पूर्व विधायक मधु बनर्जी के कार्यकाल के दौरान फारवर्ड ब्लाक से अपना राजनीतिक जीवन आरंभ किया। 1993 में पहली बार चिनाकुड़ी से फाब्ला आंचलिक कमेटी में स्थान मिला। उसके बाद 1994 में पहली बार कुल्टी नगरपालिका गठन के साथ ही फाब्ला के पहले चेयरमैन चुने गए। 1998 में फाब्ला द्वारा पार्टी से निष्कासन के बाद 1999 में आरएसपी पार्टी में शामिल होकर 35 पार्षदों वाली कुल्टी नगरपालिका में 19 सीट पर जीत दर्ज कर बोर्ड गठन कर कुल्टी नपा के चेयरमैन बने। वर्ष 2000 में चार जुलाई को उज्ज्वल चटर्जी पुन: फारवर्ड ब्लॉक में शामिल हुए और 2001 में फाब्ला में अंदुरुनी कलह के बाद फाब्ला छोड़कर 2004 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए। 2006 में कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से उज्ज्वल को प्रत्याशी घोषित किया और 18775 वोट से जीते। उस दौरान पूरे पश्चिम बंगाल में टीएमसी की मात्र 30 सीट थी। जिसमें ब‌र्द्धमान जिला से मात्र दो विधायक चुने गए थे, जिसमें स्वपन देवनाथ और कुल्टी से उज्ज्वल चटर्जी थे। 2006 में ही पार्टी ने उज्ज्वल चटर्जी पर भरोसा जताते हुए जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा। 2011 में पार्टी ने भरोसा जताते हुए उज्ज्वल को कुल्टी से पुन: प्रत्याशी बनाया और 28 हजार वोट से जीत हासिल की। तीसरी बार पार्टी ने 2016 में उनको प्रत्याशी बनाया और उज्ज्वल ने हैट्रिक लगाकर अपने राजनीतिक विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। लेकिन चौथी बार वह अपनी जीत बरकरार नहीं रख सके।

.............

2021 में कुल्टी विधानसभा चुनाव का परिणाम डॉ. अजय पोद्दार (भाजपा) : 81,112 (679 मतों से विजयी) उज्ज्वल चटर्जी (टीएमसी) : 80,433 चंडी चटर्जी (कांग्रेस) : 5795

बापी कुमार रूईदास (बसपा) : 1047

अरुण रजक ( बीएमपी) : 824

सूरज केवट (निर्दलीय): 2003

नोटा : 3553

.........

2016 में कुल्टी विधानसभा चुनाव का परिणाम

उज्ज्वल चटर्जी, तृकां- 68849

अजय कु पोद्दार, भाजपा - 49431

अभिजीत आचार्य, कांग्रेस- 42804

मो. शकील अंसारी, झामुमो - 1896

कल्लोल राय, एसयूसीआई- 1628

सजल दास, निर्दल - 1279

नोटा- 2845

chat bot
आपका साथी