भाजपाइयों के लिए संजीवनी का काम करेगी पीएम की सभा

आसनसोल पश्चिम ब‌र्द्धमान की नौ विधानसभा सीटों के लिए सातवें चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 06:14 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 06:14 PM (IST)
भाजपाइयों के लिए संजीवनी का काम करेगी पीएम की सभा
भाजपाइयों के लिए संजीवनी का काम करेगी पीएम की सभा

आसनसोल : पश्चिम ब‌र्द्धमान की नौ विधानसभा सीटों के लिए सातवें चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा। जीत के लिए सभी पार्टी के नेता न कार्यकर्ता पूरी ताकत लगा रहे हैं। मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुटे हैं। इसी क्रम में 17 अप्रैल को आसनसोल के निघा एयरोड्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा भी होगी। इससे भाजपाइयों में खासा उत्साह है। पीएम की सभा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के 20 अलग-अलग विभाग बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं सभा को सफल बनाने व जिले में भाजपा की शक्ति दिखाने के लिए बूथ स्तर पर बैठक कर आवश्यक तैयारी की जा रही है। भाजपाइयों का मानना है कि

पीएम की सभा के बाद यहां के चुनावी समीकरण को एक नया रूप व रंग मिलेगा। कार्यकर्ताओं में और भी जोश भरेगा। उनके लिए पीएम की सभा संजीवनी का काम करेगी। जिले में कमल खिलने की जगी आस

पिछले विधानसभा चुनाव के परिणाम पर नजर डाले तो पश्चिम ब‌र्द्धमान में भगवा लहराने की चुनौती है। जिले की नौ विधानसभा सीटों में पांच पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है। सीपीआइ के तीन विधायक हैं। जबकि एक सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव ने भाजपा के लिए उम्मीद किरण जगाई है। जिले की दोनों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने जीत का परचम लहराया है।

------------------------

कोट

प्रधानमंत्री की सभा को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह है। जिले के नेता व कार्यकर्ता पूरे तन-मन से इस सभा को सफल बनाने में जुटे हैं। जिले की नौ सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित है, लेकिन नरेंद्र मोदी की सभा के बाद जीत का अंतर कई गुना बढ़ जाएगा। शिवराम बर्मन, जिला संयोजक, भाजपा

------------------------ नरेंद्र मोदी भाजपा के बड़े नेता हैं। उन्हें लेकर उत्साह रहेगा ही। इसी तरह ममता दीदी के कार्यक्रम को लेकर तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह है। नरेंद्र मोदी के आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। तृणमूल के साथ जन समर्थन जैसे पहले था, आगे भी रहेगा। वी. शिवदासन दासु, प्रदेश सचिव, तृणमूल कांग्रेस

chat bot
आपका साथी