बेनाचिति बाजार में शारीरिक दूरी की उड़ रहीं धज्जियां

दुर्गापुर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से लोग परेशान हैं। लोग संक्रमण को लेकर चिता तो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:01 AM (IST)
बेनाचिति बाजार में शारीरिक दूरी की उड़ रहीं धज्जियां
बेनाचिति बाजार में शारीरिक दूरी की उड़ रहीं धज्जियां

दुर्गापुर : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से लोग परेशान हैं। लोग संक्रमण को लेकर चिता तो जताते हैं, लेकिन बाजार में पहुंचकर उस भय को भूल जाते हैं एवं एक-दूसरे के संपर्क में आकर सब्जी, मछली की खरीददारी करते हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है। उन्हें देखने वाला भी कोई नहीं है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष पुलिस की सक्रियता भी सामने नहीं दिख रही है।

संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने बाजार का समय निर्धारित कर दिया। सब्जी बाजार सुबह सात से दस बजे तक खुलना है एवं शाम पांच से सात बजे तक। समय कम होने के कारण एक ही समय पर बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ जा रही है। शहर का बेनाचिति बाजार पुराने बाजारों में एक है। जहां आसपास कई इलाके के लोग पहुंचते हैं। सोमवार को बाजार में भी डराने वाले नजारा देखने को मिला। सब्जी बाजार में थोड़ी कम भीड़ थी, लेकिन वहां भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा था। लोग एक-दूसरे के संपर्क में थे। उससे भयावह स्थिति मछली बाजार में देखने को मिली। जहां सब डर को दूर करते हुए काफी संख्या में लोग एक-दूसरे के संपर्क में आकर ही मछली की खरीदारी कर रहे थे। उन्हें कोई जागरूक करने वाला नहीं था। लोगों के मुंह पर मास्क जरूर था। ग्राहक दिलीप बाउरी ने कहा कि बाजार का समय कम होने से एक ही समय भीड़ उमड़ रही है। यहां दूरी नहीं बन पा रही है, मजबूरन भीड़ में खरीदारी करनी पड़ रही है। सनातन दास ने कहा कि पहले बाजार में पुलिस की गश्ती देखी जाती थी। इस बार नहीं है, नतीजा न ही ग्राहक नियमों को मान रहे हैं और न ही विक्रेता। एक विक्रेता कहते हैं कि हमलोग ग्राहकों को दूरी बनाने को कहते हैं, लेकिन कोई नहीं सुनता।

chat bot
आपका साथी