सुरक्षित सफर को लेकर लोगों को किया आगाह

संवाद सहयोगी रानीगंज रानीगंज थाना की ओर से रविवार को विभिन्न संस्थाओं का साथ लेकर सेफ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:23 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 11:23 PM (IST)
सुरक्षित सफर को लेकर लोगों को किया आगाह
सुरक्षित सफर को लेकर लोगों को किया आगाह

संवाद सहयोगी, रानीगंज : रानीगंज थाना की ओर से रविवार को विभिन्न संस्थाओं का साथ लेकर सेफ ड्राइव सेफ लाइफ के प्रचार प्रसार के लिए एक रैली निकाली गई। जिसका संयोजन करते हुए रानीगंज के थाना प्रभारी अजय मंडल ने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जब से सरकार में आई है। सेफ ड्राइव सेफ लाइफ के ऊपर कई तरह के योजनाबद्ध तरीके से प्रचार-प्रसार करती रही है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक हम लोग योजनाबद्ध तरीके से सरकार के गाइड लाइन पर विभिन्न रूप से प्रचार प्रसार करेंगे और लोगों को जागरूक करने का यह प्रयास है। यह रैली आज रानीगंज के शहर में परिक्रमा करके पुन: थाने में आकर संपन्न हुई।

लोगों की हुई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच : कुल्टी थानामोड़ स्थित युवा भारती क्लब में रविवार को सनाका हास्पिटल दुर्गापुर की ओर से स्वास्थ्य साथी कार्ड धारकों के साथ स्थानीय लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान सनाका अस्पताल दुर्गापुर से स्वास्थ्य जांच विभाग की टीम के साथ आये डा अरित्र मंडल ने जरूरतमंद लोगों की स्वास्थ्य जांच की। स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान शारीरिक जांच के साथ उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की विशेष रूप से जांच की गई। इस अवसर पर सनाका अस्पताल से आए कैम्प के संयोजक शुकान्त पात्र, अमित मोदक एवं अभय कुमार ने बताया कि शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा चिकित्सा के लिए दिए गए स्वास्थ्य साथी कार्ड धारकों को जागरूक करने के साथ उनको मिलने वाले अस्पताल में सुविधा की जानकारी देना है। ताकि स्वास्थ्य साथी कार्ड धारकों को उचित इलाज के साथ उन्हें सुविधा की सारी जानकारी प्राप्त हो सके। कुल्टी थाना मोड़ जागृति क्लब में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। शिविर के आयोजन में डा. परेश शर्मा, तनूजा सिन्हा, तारक घोष सहित जागृति क्लब के सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी