नि:स्वार्थ भावना से काम कर रहे रानीगंज के लोग

रानीगंज सीताराम जी भवन में रामकुमार खेतान ट्रस्ट की ओर से वस्त्र वितरण समारोह एवं मारवा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:18 AM (IST)
नि:स्वार्थ भावना से काम कर रहे रानीगंज के लोग
नि:स्वार्थ भावना से काम कर रहे रानीगंज के लोग

रानीगंज : सीताराम जी भवन में रामकुमार खेतान ट्रस्ट की ओर से वस्त्र वितरण समारोह एवं मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल में नवनिर्मित ऑपरेशन थिएटर एवं किचन का उद्घाटन समारोह हुआ। आसनसोल नगर निगम के मेयर एवं विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि मैं जब रानीगंज आता हूं, कुछ सीखता हूं। मैं राजनीतिक कर्मी हूं और हमलोग काम जरूर करते हैं, लेकिन उसके पीछे एक स्वार्थ होता है। लेकिन यहां के लोग बिना मांगे ही समाज को देने का प्रयास करते हैं। यह नि:स्वार्थ सेवाभाव बहुत कम देखने को मिलती है, जो रानीगंज में आकर देखने को मिलती है। धन का उपार्जन करना, धन कमाना सभी चाहते हैं, लेकिन उनके पास दिल नहीं होता है। आरपी खेतान ने कहा कि आज हमलोगों ने 500 लोगों को वस्त्र देने का प्रयास किया है। वहीं मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल में 37 लाख रुपये से ऑपरेशन थिएटर एवं 15 लाख से किचन तैयार किया गया। यदि इस अस्पताल के लिए दो कट्ठा जमीन मिल जाए तो यहां ब्लड बैंक स्थापित किया जाएगा। मौके पर रानीगंज बोरो प्रभारी पूर्णशशि राय, आलोक वासु, आरिज जलेश, जुगल किशोर गुप्ता, रानीगंज थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती, संजय बाजोरिया, विजय खेतान मौजूद थे।

------------------

सड़क का नामकरण

संस, रानीगंज : भारत विकास परिषद रानीगंज शाखा के संस्थापक स्व. राम अवतार बाजोरिया मार्ग का नामाकरण करते हुए आसनसोल नगर निगम के मेयर एवं विधायक जितेंद्र तिवारी ने कहा कि रानीगंज के कई संस्थाओं की ओर से हमें लिखित पत्र दिया था एवं स्व. बाजोरिया के नाम पर करने की मांग की थी। वे एक ऐसे समाजसेवी थे, जिन्होंने अपने जीवन में रानीगंज के सभी वर्ग, धर्म के लोगों के लिए दानवीर पुरुष के रूप में जाने जाते थे। इसलिए यहां की भावनाओं को देखते हुए इस मार्ग का नाम रामअवतार बाजोरिया मार्ग रखा। मौके पर ओम बाजोरिया, विमल, संजय, प्रदीप, पवन बाजोरिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी