बारिश का कहर घरों में घुसा पानी, लोग बेहाल

संवाद सहयोगी बर्नपुर बर्नपुर शहर में लगातार तेज बारिश के कारण विभिन्न हिस्सों में जल जम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:36 PM (IST)
बारिश का कहर घरों में घुसा पानी, लोग बेहाल
बारिश का कहर घरों में घुसा पानी, लोग बेहाल

संवाद सहयोगी, बर्नपुर : बर्नपुर शहर में लगातार तेज बारिश के कारण विभिन्न हिस्सों में जल जमाव की स्थिति बनने से बाढ़ जैसे हालात हो गए। बर्नपुर के वार्ड नंबर 77 नरसिंह बांध में शुक्रवार शाम तक जल जमाव रहा। इलाके के कई घरों में पानी घुस गया। लोग पानी निकालते हुए बेहाल दिखे। वहीं दूसरी ओर नरसिंह बांध इलाके के अन्य क्षेत्र में जल जमाव रहा। वही न्यूटाउन के 10 नंबर रोड में कंपनी क्वार्टर में भी पानी भर गया, इससे क्वार्टर में रह रहे आइएसपी कर्मियों को परेशानी हुई। क्वार्टर में रहने वाले लोग सामान को ऊंचे स्थान पर रखकर खुद भी पानी से बचते रहे। दूसरी ओर डिहिका राय पाड़ा में तीन लोगों के मिट्टी के घर ढह गए। जिसमें संजय राय, परेश राय, बातुल राय सहित डिहिका बाउरी पाड़ा में भी कई घरों को नुकसान पहुंचा है। वही कल्याणपुर हाउसिग के पुल के ऊपर बारिश का पानी बहने से आवागमन बंद हो गया।

बारिश में कोलियरी खदानों में बरती जा रही सतर्कता : दो दिनों से पांडवेश्वर इलाके में बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। इलाके से बहने वाली अजय, टुमनी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। वहीं विभिन्न इलाकों में जल जमाव होने से लोगों को समस्या हुई। हालांकि बारिश से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, जिससे प्रशासन को राहत थी। लेकिन पांडवेश्वर क्षेत्र के कोलियरियों एवं ओसीपी में कोयला उत्पादन बारिश के कारण प्रभावित हुआ। कोलियरी प्रबंधन की ओर से लगातार हो रही बारिश से खदानों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता भी बरती जा रही है। खुट्टाडीह ओसीपी के डीजीएम प्रमोद कुमार ने खदान के नीचे से सभी मशीनों को सुरक्षित स्थानों पर लगाने का आदेश दिया। पानी निकालने वाले पंप मशीनों को भी सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करवाया। वहीं भूमिगत खदानों में भी डीप साइड में पानी का जमाव नहीं हो, इसके लिए पंपों का संचालन सुचारू रहने की बात कही गयी है।

chat bot
आपका साथी