वैक्सीन सप्लाई नहीं होने से लोगों को नहीं लग पा रहा टीका

बर्नपुर सेल आइएसपी को जिला के एक बड़े अस्पताल के रूप में जाना जाता है। इस अस्पताल पर आइएसपी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:27 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:27 AM (IST)
वैक्सीन सप्लाई नहीं होने से लोगों को नहीं लग पा रहा टीका
वैक्सीन सप्लाई नहीं होने से लोगों को नहीं लग पा रहा टीका

बर्नपुर : सेल आइएसपी को जिला के एक बड़े अस्पताल के रूप में जाना जाता है। इस अस्पताल पर आइएसपी के कर्मी एवं बर्नपुर के लोग निर्भर है। लेकिन वैक्सीन के अभाव में यहां टीकाकरण बंद है। टीका लगवाने के लिए रोज लोग पहुंचते हैं एवं उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ता है। टीका नहीं रहने के कारण 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को दूसरा डोज भी नहीं मिल रहा है। रोज सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचते हैं एवं उन्हें वापस जाना पड़ता है। बुधवार को भी दर्जनों लोग टीका के लिए कतार में खड़े थे, लेकिन टीका नहीं होने से उन्हें वापस लौटना पड़ा। रोज अस्पताल खुलने पर वैक्सीन नहीं रहने का नोटिस लगाना पड़ता है। जबकि कतार सुबह से ही लग जाती है। वहीं लोगों का कहना है कि अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन मिल रहा है, लेकिन यहां वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। वहीं प्रशासन को कहना है कि वैक्सीन की कमी से समस्या हो रही है। पहले 150 सेंटर पर वैक्सीन दी जाती है, उसकी संख्या कम होकर 40-42 पर आ गई है। जिला के सीएमओएच डॉ. अश्वनी माझी कहते हैं कि वैक्सीन उपलब्ध होने से यहां भी दिया जाएगा।

रेलपार डीपूपाड़ा आरसीएच सेंटर में एक सप्ताह से वैक्सीन नहीं

रेलपार : आसनसोल रेलपार डीपूपाड़ा आरसीएच हेल्थ सेंटर में पिछले एक सप्ताह से कोरोना की वैक्सीन नहीं मिलने से लोग परेशान है, जिससे लोगों में गुस्सा भी देखा जा रहा है। प्रतिदिन लोग सेंटर में लोग वैक्सीन लगवाने आते है, लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को वापस लौट जाना पड़ता है। सेंटर में कब वैक्सीन मिलेगी, इसकी जानकारी भी वहां के कर्मी ठीक से नहीं दे पाते हैं। बुधवार को भी लोग सेंटर में वैक्सीन लगवाने पहुंचे, लेकिन उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। आशीष चटर्जी ने बताया कि वैक्सीन की व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिए। वहां कार्यरत नर्स का कहना है कि वैक्सीन आने पर सभी को दी जाएगी, लेकिन कब वैक्सीन आएगी, इस संदर्भ में कुछ बता नहीं पाई। काफी लोग पहला डोज लेने के बाद दूसरे डोज के लिए लोग सेंटर पर आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी