सेवानिवृत्ति के दिन ही मिले पेंशन कागजात

बर्नपुर सेल के ईस्को स्टील प्लांट के इतिहास में श्रमिकों के हित के लिए एक और अध्याय जुड़

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 07:26 PM (IST)
सेवानिवृत्ति के दिन ही मिले पेंशन कागजात
सेवानिवृत्ति के दिन ही मिले पेंशन कागजात

बर्नपुर : सेल के ईस्को स्टील प्लांट के इतिहास में श्रमिकों के हित के लिए एक और अध्याय जुड़ गया है। आइएसपी प्रबंधन और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) दुर्गापुर के अथक प्रयास से गुरुवार को सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मियों को उनके कार्यकाल के अंतिम दिन कंपनी द्वारा देय राशि के भुगतान संबंधी कागजात और प्रमाणपत्र दिया गया। जिसमें पेंशन पेमेंट ऑर्डर का दिया जाना विशेष रूप से है। पहले सेवानिवृत्त होनेवाले कर्मचारियों को पेंशन के लिए काफी दौड़-भाग करनी पड़ती थी। कई माह व साल के बाद पेंशन की शुरूआत होती थी। लेकिन ईस्को प्रबंधन और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों के प्रयास से यह असंभव कार्य संभव हो सका है। सेवानिवृत्त कर्मियों को पेंशन संबंधी कागजात व प्रमाणपत्र देने के दौरान आइएसपी के कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक व प्रशासन) अनूप कुमार, वित्त व लेखा विभाग के सुरेश शिवरमन, दुर्गेश कुमार और उनकी टीम, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अमूल राज सिंह, क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त अजय कुमार सिंह। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त। रवींद्र सिंह, आसनसोल भविष्य निधि के प्रमुख एवं उनकी टीम के सदस्य शामिल थे। आइएसपी, बर्नपुर एवं ईपीएफओ, दुर्गापुर द्वारा पूरे सेल तथा पश्चिम बंगाल में इस सराहनीय कार्य की शुरूआत एक बड़ी उपलब्धि है। ज्ञात हो कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की स्थापना 15 नवंबर 1951 में की गई थी। कर्मचारी भविष्य निधि प्रावधान और अधिनियम 1952 को संसद के द्वारा पारित हुआ और 1952 से प्रभावी हुआ। संगठन का मुख्य उद्देश्य था कि ऐसी प्रणाली तैयार करना जो श्रमिकों का विश्वास जीत सके एवं उनकी आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा में योगदान कर सके।

chat bot
आपका साथी