सरकारें आईं व गईं, पानी की समस्या से नहीं मिली निजात

उखड़ा रानीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उखड़ा के विभिन्न इलाकों में गर्मी के दस्तक के साथ ही ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:34 AM (IST)
सरकारें आईं व गईं, पानी की समस्या से नहीं मिली निजात
सरकारें आईं व गईं, पानी की समस्या से नहीं मिली निजात

उखड़ा : रानीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उखड़ा के विभिन्न इलाकों में गर्मी के दस्तक के साथ ही लोग पानी की समस्या झेल रहे हैं। कई सरकारें आईं और गईं, लेकिन लोगों को इस समस्या से निजात नहीं मिली। उखड़ा में पानी की समस्या नई नहीं है। माकपा शासनकाल में भी यहां पानी की समस्या विराजमान थी। अब तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में भी लोग पानी की समस्या झेल रहे हैं। उखड़ा में पानी की समस्या एक बहुत बड़ी जटिल समस्या है। जिस पर राजनीतिक रोटी भी सेंकी गई। सत्ता में आने से पहले सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उखड़ा में पानी की समस्या के समाधान का आश्वासन देते हैं, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। वर्ष 2011 में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बनने के बाद रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के विधायक सोहराब अली जीतकर आए थे। उन्होंने उखड़ा में पानी की समस्या का समाधान करने का लोगों को आश्वासन दिया था। उनके कार्यकाल में उखड़ा के विभिन्न इलाकों में पाइपलाइन बिछाई गई, जिसके जरिए लोगों को घर-घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। काम चल रहा था कि इसी दौरान 2016 में तृणमूल कांग्रेस रानीगंज विधानसभा से हार गई। रानीगंज विधानसभा में माकपा के रुनू दत्ता ने जीत हासिल की थी। इसके बाद पाइप लाइन का कार्य बंद हो गया तथा पानी की समस्या बरकरार रह गई। इसके बाद काला झरिया से पाइप लाइन के जरिए पानी की सप्लाई का कार्य शुरू किया गया, लेकिन सभी जगह पर पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंचाया जा सका। इसके कारण उखड़ा के विभिन्न इलाकों में पानी की समस्या अभी भी बनी हुई है। इस समस्या को दूर करने के लिए तीन साल पहले सरकार द्वारा एक प्रोजेक्ट बनाया गया था, जिसमें पांडवेश्वर स्थित अजय नदी से पाइप लाइन के माध्यम से उखड़ा में पानी लाने की योजना बनाई गई, लेकिन उसमें भी कुछ असुविधा के कारण अभी तक उखड़ा में पानी नहीं लाया जा सका। आज गर्मी के समय में लोग पानी की समस्या को झेल रहे हैं। इसके कारण उखड़ा में एक महीना के दौरान तीन बार लोगों ने रोड जाम कर पानी की मांग की प्रशासन से की। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ आश्वासन ही मिला अभी तक पानी नहीं।

..............

जल्द दूर होगी पानी की समस्या : राजू मुखर्जी

ग्राम पंचायत के उप प्रधान राजू मुखर्जी ने कहा कि पांडवेश्वर में अजय नदी से पाइप लाइन के जरिए पानी लाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिस रास्ते से पाइपलाइन लाई जा रही थी, वहां का कुछ हिस्सा ईसीएल में पड़ता है। इस कारण समय लग गया नहीं तो अभी तक पानी उखड़ा तक पहुंच जाता। ईसीएल के साथ बातचीत करके समस्या को समाधान कर लिया गया है। बहुत जल्द उखड़ा में पानी की समस्या दूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी