पंचायत समिति अध्यक्ष का घर जर्जर

जागरण संवाददाता दुर्गापुर जिनके हस्ताक्षर से गरीब लोगों को सरकारी आवास योजना का घर मि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 11:37 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 11:37 PM (IST)
पंचायत समिति अध्यक्ष का घर जर्जर
पंचायत समिति अध्यक्ष का घर जर्जर

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : जिनके हस्ताक्षर से गरीब लोगों को सरकारी आवास योजना का घर मिलता है। वह ही आज बेघर जैसी हालत में है। बारिश में उनके मिट्टी का आशियाना क्षतिग्रस्त हो गया, तब से वह अपने घर से आधा किलोमीटर दूर एक रिश्तेदार के घर में परिवार समेत आश्रय लिए हैं। प्रशासनिक अधिकारी से लेकर तृणमूल कांग्रेस नेता तक उनसे मिलने आ रहे है एवं सहयोग का आश्वासन दे रहे है। यह हालत अंडाल पंचायत समिति के अध्यक्ष (सभापति) लखी टुडू की है।

लखी टुडू अनुसूचति जनजाति से है, जो अंडाल के बबाइसुल कॉलोनी माझीपाड़ा में वर्षों से अपने माता-पिता के साथ कच्चे मकान में रहती है। वर्ष 2018 के पंचायत समिति चुनाव में तृणमूल कांग्रेस से उन्हें टिकट मिला एवं उन्होंने जीत हासिल की। पंचायत समिति अध्यक्ष का पद अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित रहने के कारण उन्हें उसका दायित्व भी मिला। केंद्र व राज्य सरकार की आवास योजना के तहत कई गरीबों को घर दिया जाता है, लखी भी कई लोगों को आवास योजना का लाभ दिलवा चुकी है। लेकिन खुद ही कच्चे मकान में रहने को विवश है। पिछले तीन-चार दिन पहले बारिश में उनका भी कच्चा घर क्षतिग्रस्त हो गया। तब से उन्होंने नया मदनपुर डंगाल पाड़ा स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर आश्रय ली हुई है। लखी कहती हैं कि काफी पुराना घर है, जो बारिश से पूरी तरह नष्ट हो चुका है। हालत ऐसी ही की कई दरार पड़ गई है, जब-तब घर गिरने का भय बना है। मजबूरन सामान को यहां से हटाकर एक रिश्तेदार के घर में हूं। उनका कहना है कि मेरे पिता ने एक बार आवास योजना के तहत आवेदन दिया था, लेकिन आवास नहीं मिला। लेकिन जब से मैं पंचायत समिति के दायित्व में आयी, अपने बारे में नहीं सोचा। समस्या की जानकारी मिलने पर बीडीओ भी आएं थे। युवा तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रूपेश यादव और पार्टी के लोग आएं थे। सभी ने आश्वासन दिया है। रूपेश यादव ने कहा कि अंडाल पंचायत समिति के अध्यक्ष पर अंडाल की सब क्षमता है। लेकिन यह हाल उनकी ईमानदारी को दर्शाता है। लगातार बारिश के कारण उनका मिट्टी का घर क्षतिग्रस्त हो गया है। हमलोग पार्टी की मदद से घर की मरम्मत करेंगे। अंडाल के बीडीओ सुदीप्त विश्वास ने कहा कि उनका घर क्षतिग्रस्त है, उस घर में रहना संभव नहीं है। वे फिलहाल अपने रिश्तेदार के घर पर है। हमलोग सहयोग करेंगे, ताकि उनका घर बन सके।

chat bot
आपका साथी