नगर निगम ने शुरू की ऑक्सीजन आपूर्ति सेवा

आसनसोल कोरोना संकट से निपटने के लिए आसनसोल नगर निगम द्वारा विभिन्न स्तर से प्रयास किए जा र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 12:58 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 12:58 AM (IST)
नगर निगम ने शुरू की ऑक्सीजन आपूर्ति सेवा
नगर निगम ने शुरू की ऑक्सीजन आपूर्ति सेवा

आसनसोल : कोरोना संकट से निपटने के लिए आसनसोल नगर निगम द्वारा विभिन्न स्तर से प्रयास किए जा रहे हैं। कोरोना से लड़ाई में पूरे देश सहित बंगाल में ऑक्सीजन की कमी एक समस्या बनी है। ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए आसनसोल नगर निगम द्वारा जरूरतमंद मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति की शुरूआत की गई है। नगर निगम मुख्यालय में शनिवार को चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी ने इसकी शुरूआत की। चेयरपर्सन ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए निगम की ओर से जरूरतमंदों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति शुरू की गई है। किसी भी कोरोना संक्रमित परिवार को ऑक्सीजन की जरूरत पड़े तो नगर निगम से संपर्क कर ले सकता हैं। निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह सेवा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर निगम की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक क्षेत्र में सैनिटाइज किया जा रहा है व लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सरकारी दिशा निर्देश का पालन करे। नगर निगम द्वारा हेल्पलाइन नंबर 7479001875 जारी किया गया है। जिस पर 24 घंटे लोग कोरोना संकट में कोई भी मदद के लिए फोन कर सकते हैं।

मर्चेंट चैंबर ने दक्षिण थाना को दिया मास्क व पीपीई किट : कोरोना से बचाव के लिए आसनसोल मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से शनिवार को आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस को एक हजार एन 95 मास्क और 30 पीपीई किट दिया गया। थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी के हाथों कोरोना किट्स सौंपा गया। इस मौके पर आसनसोल मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष सोमेन चटर्जी एवं सदस्य अनिल जालान ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस को मास्क और पीपीई किट दिया गया। मौके पर थाना प्रभारी अभिजीत चटर्जी ने सदस्यों को धन्यवाद दिया। मौके पर आसनसोल मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अशोक स्वायका, दिलीप मस्करा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी