रेल लाइन पर ओवरब्रिज बनाने का कार्य शुरु

संवाद सहयोगी जामुड़िया पांडवेश्वर बाजार के रास्ते होकर गुजरने वाले रानीगंज-बीरभूम राष्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 11:10 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 11:10 PM (IST)
रेल लाइन पर ओवरब्रिज बनाने का कार्य शुरु
रेल लाइन पर ओवरब्रिज बनाने का कार्य शुरु

संवाद सहयोगी, जामुड़िया : पांडवेश्वर बाजार के रास्ते होकर गुजरने वाले रानीगंज-बीरभूम राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के बीच से गुजर रही रेलवे लाइन पर ओवरब्रिज बनाने का कार्य शुरु किया गया है। इस परियोजना में करीब 210 करोड़ रुपए की लागत आएगी। अगर किसी प्रकार की अड़चन नहीं आई तो ओवरब्रिज दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। रेलवे लाइन से मालगाड़ी गुजरने के कारण रेलवे फाटक बंद रहने के कारण राहगीरों को काफी समस्या होती है। जिस कारण स्थानीय लोग लंबे समय से यहां ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे। ओवरब्रिज बनाने को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुधवार से सड़क के किनारे स्थित दुकानों एवं मकानों को तोड़ने का कार्य प्रारंभ किया। जेसीबी मशीन से दुकानों एवं मकानों को तोड़कर सड़क को चौड़ा करने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना एवं वाद-विवाद उत्पन्न न हो इसे लेकर ब्लॉक विकास अधिकारी अभिषेक मिश्रा, पांडवेश्वर थाने की पुलिस मौजूद थी। ओवरब्रिज निर्माण योजना के प्रबंधक दिलीप कुमार दास ने बताया कि करीब 2 साल पहले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से यहां सड़क के किनारे मौजूद दुकानों एवं घरों को नोटिस जारी किया गया था। ओवरब्रिज निर्माण के लिए कुल 175 घर एवं दुकानों का अधिग्रहण किया गया था। जिनमें से 101 लोगों को उनकी संपत्ति के बदले राशि का भुगतान किया जा चुका है। बाकी बचे 64 लोगों की सिर्फ जमीन है, जिनके भुगतान को लेकर वार्ता हो रही है। यहां छह लेन का ओवरब्रिज बनाया जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 1657 मीटर होगी। ब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ होने से एक ओर जहां राहगीरों में खुशी देखने को मिली वहीं स्थानीय दुकानदारों के बीच मायूसी है।

chat bot
आपका साथी