पांडवेश्वर के नवग्राम में डायरिया से डेढ़ दर्जन बीमार

संवाद सहयोगी अंडाल पांडवेश्वर के नवग्राम कुमारडीही बागदी पाड़ा इलाके में डायरिया का प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:40 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:40 PM (IST)
पांडवेश्वर के नवग्राम में डायरिया से डेढ़ दर्जन बीमार
पांडवेश्वर के नवग्राम में डायरिया से डेढ़ दर्जन बीमार

संवाद सहयोगी, अंडाल : पांडवेश्वर के नवग्राम कुमारडीही बागदी पाड़ा इलाके में डायरिया का प्रकोप देखा जा रहा है। जिससे इलाके के लोग परेशान हैं। पिछले तीन दिनों में इलाके के डेढ़ दर्जन लोग डायरिया से बीमार हुए है। जिसमें कई बच्चे भी शामिल है। डायरिया का प्रकोप फैलने से इलाके के लोगों में भी भय देखा जा रहा है। कुछ बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, कुछ को दुर्गापुर महकमा अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। डायरिया के प्रकोप की शिकायत मिलने पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती भी इलाके में पहुंचे। मेडिकल टीम भी इलाके में पहुंची एवं लोगों को पानी उबाल कर पीने का सलाह दी एवं लोगों को दवा भी दी गई। अनुमान किया जा रहा है कि पानी के कारण ही यह समस्या हुई है। स्थानीय निवासी रिया बागदी, सुनीता बागदी ने कहा कि क्षेत्र में एक सार्वजनिक कुआं है, जिसके पानी का उपयोग हमलोग खाने-पीने के लिए करते है। काफी समय से कुआं की सफाई नहीं हुई है। कुआं का पानी भी दूषित हो चुका है। संदेह है कि इस कारण ही यह समस्या हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुआं का पानी फिलहाल उपयोग न करने को कहा गया है। विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि बीमार लोगों को अस्पताल भेजने को कहा गया है, इलाके पर नजर भी रखी जा रही है। ग्राम पंचायत सदस्य अतनु भट्टाचार्य ने कहा कि इलाके के लोगों पर नजर रखी गई है, अगर कोई डायरिया के प्रकोप में आता है तो उसे अविलंब मदद पहुंचाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी