नर्सों ने लिया बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का संकल्प

आसनसोल विश्व नर्स दिवस पर केंद्रीय अस्पताल कल्ला की नर्सों ने रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 12:30 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 12:30 AM (IST)
नर्सों ने लिया बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का संकल्प
नर्सों ने लिया बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का संकल्प

आसनसोल : विश्व नर्स दिवस पर केंद्रीय अस्पताल कल्ला की नर्सों ने रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने का संकल्प लिया। बुधवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां अस्पताल की वरिष्ठ नर्स सिखा देबनाथ, रायधनी चौधरी, रेखा चटोपाध्याय, श्रावणी सेवाई, शुभ्र मुखर्जी आदि ने कहा कि वह लोग कोरोना संक्रमण की चिता किए बिना ही रोगियों को सेवा देने में दिन-रात लगे हुए है ताकि रोगी स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट जाएं। जब मरीज स्वस्थ होकर हंसते हुए अपने- अपने घरों को जाएंगे, वहीं हमारे लिए वास्तविक नर्स दिवस होगा। वहीं दूसरी ओर अस्पताल की सुरक्षा में तैनात संजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, मो. इम्तियाज ने कहा कि अस्पताल के डाक्टर, नर्स के साथ वे लोग भी कोरोना योद्धा की तरह निरंतर अस्पताल की सुरक्षा के प्रति तत्पर है।

बीएमएस ने नर्सों को किया सम्मानित

सांकतोड़िया : अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर बुधवार को भारतीय मजदूर संघ की ओर से सांकतोड़िया स्थित ईसीएल अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में अस्पताल के नर्सों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिगेल के चित्र पर माल्यार्पण के बाद दीप जला कर किया गया। जहां सीएमओ (आइसी) शिवानी भट्टाचार्य, सिस्टर एवं सह सिस्टर प्रभारी मीनाक्षी राय, मौसमी चक्रवर्ती, चंदना वर्धन, शाश्वती चौधरी, रंजना भट्टाचार्य, रूना लाला, डॉ. टीके डॉकुआ, कार्यालय अधीक्षक अनंत कवि आदि मौजूद थे। सभी नर्स को फूल, कलम, सैनिटाइजर व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। सह सिस्टर प्रभारी मीनाक्षी राय ने बताया कि हमलोग लोगों को चिकित्सा सुविधा देने का शपथ लिया एवं उसके अनुसार कार्य करेंगे। कोविड से जंग को हमें जीतना है। लोगों को स्वस्थ करना हमारा लक्ष्य है। बीएमएस नेता जय नाथ चौबे ने कहा कि हमारी नर्सें, डॉक्टर फ्रंटलाइन कोरोना योद्धा है। वे इस संकट में भी लोगों को सेवा दे रहे हैं। इस कारण उन्हें सम्मानित किया गया। ताकि उनका उत्साह बढ़ाया जा सके। इधर मुख्यालय सचिव मृत्युंजय सिंह ने कहा कि नर्स व डॉक्टर की सेवा भावना की तुलना नहीं की जा सकती है। वे लगातार अपनी सेवा लोगों को दे रहे हैं। इनका उत्साह बढ़ाना हर नागरिक का कर्तव्य है। मौके पर उपाध्यक्ष असीम मुखर्जी, सहायक सचिव इंद्रजीत पासवान, सोदपुर एरिया सचिव दयाचंद नोनिया, महेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी