आइएसपी की जमीन पर बनी दुकानों पर लगाया नोटिस

संवाद सहयोगी बर्नपुर आइएसपी प्रबंधन ने बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पर आइएसपी की जमीन पर अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:33 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:33 PM (IST)
आइएसपी की जमीन पर बनी दुकानों पर लगाया नोटिस
आइएसपी की जमीन पर बनी दुकानों पर लगाया नोटिस

संवाद सहयोगी, बर्नपुर : आइएसपी प्रबंधन ने बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति पर आइएसपी की जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया है। सेल आइएसपी प्रबंधन के मुताबिक पिछले साल ही गुरुद्वारा के सामने वाले मैदान में गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने इस्को से बिना किसी अनुमति के कुछ दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया था। आज वहां पर सात दुकान बनी है। इस्को के संपदा विभाग के अनुसार यह सभी दुकान अवैध हैं और गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सचिव सुरेन्द्र सिंह को चेतावनी देने के बावजूद इन दुकानों को बनाया गया हैं। इस्को प्रबंधन द्वारा आपत्ति जताने पर भी कोई न कोई बहाना बना कर इस अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इन दुकानों के अलावा गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा मैदान के आसपास अवैध निर्माण कराया जा रहा है। इसकी सूचना गुरुद्वारा के समीप रहने वाले इस्को के कर्मियों ने दी थी। शिकायत मिलते ही इस्को प्रबंधन ने गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को तुरंत एक पत्र जारी कर कोई भी अवैध निर्माण करने से मना किया था। इसके बावजूद गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने कोई जवाब नहीं दिया और न अवैध निर्माण पर रोक लगाई। इस्को संपदा विभाग के महा प्रबंधक भास्कर कुमार ने कहा कि इस्को प्रबंधन द्वारा मर्यादा का उल्लंघन न करने का गुरुद्वारा प्रबंधक समिति गलत फायदा उठा रही है। अब तो प्रबंधन समिति इस्को प्रबंधन से निर्माण के पहले अनुमति लेने की भी जरूरत नहीं समझते हैं। धार्मिक अनुष्ठानों तथा सामाजिक कार्य की आड़ में मैदान पर कब्जा किया गया और मैदान में अब शापिग कांप्लेक्स का रूप लेने वाला है। इस्को प्रबंधन ने कई बार गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को कंपनी के नियमानुसार लाइसेंस एग्रीमेंट करने का भी सुझाव दिया। जिससे उनके द्वारा ली गई जमीन तथा बिजली, पानी की खपत का सही लेखा जोखा रखा जा सके। परंतु समिति इन मुद्दों पर तथा अवैध निर्माण पर भी चुप्पी साधे रहती है। महाप्रबंधक भाष्कर कुमार ने बताया कि सेल आइएसपी की जमीन पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी बर्नपुर द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है। इसे लेकर आइएसपी प्रबंधन की ओर से समस्त दुकानों में नोटिस लगाया गया है। अगर 10 दिनों में दुकान को वे लोग खुद नहीं तोड़ते है तो इसके बाद आइएसपी प्रबंधन खुद कार्रवाई करते हुए दुकान को तोड़ देगा।

1971 से गुरुद्वारा कर रहा जगह की देखभाल : बर्नपुर गुरुद्वारा के प्रवक्ता परमजीत सिंह ने कहा कि पूरा बर्नपुर शहर ही सेल आइएसपी का है। बर्नपुर शहर में सिर्फ गुरुद्वारा को ही निशाना क्यों बनाया जा रहा है। पूरे शहर को लेकर आइएसपी जो भी नियम बनाती है, हमलोग भी उसे मानेंगे। वर्ष 1971 से ही इस जगह को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ही देखती आ रही है। यहां धार्मिक आड़ में यह सब होने का आरोप लगाया जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है। धर्म से सिर्फ धार्मिक विकास होता है। रही बात अवैध निर्माण की, तो हमलोग इसका जवाब सेल आइएसपी के उच्च अधिकारियों से मिलकर ही देंगे।

chat bot
आपका साथी