डीएसपी स्लैग बैंक कर्मियों के लिए अब होगा बड़ा आंदोलन

दुर्गापुर दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) स्लैग बैंक कर्मियों का आंदोलन 108 दिनों से लगातार चल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 08:00 PM (IST)
डीएसपी स्लैग बैंक कर्मियों के लिए अब होगा बड़ा आंदोलन
डीएसपी स्लैग बैंक कर्मियों के लिए अब होगा बड़ा आंदोलन

दुर्गापुर : दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) स्लैग बैंक कर्मियों का आंदोलन 108 दिनों से लगातार चल रहा है। अब तक उनकी मांगों की दिशा में प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया है। इसका नतीजा है कि अब बड़े पैमाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। बुधवार को श्रमिकों के आंदोलन में शामिल हुए दुर्गापुर के मेयर परिषद सदस्य (एमआइसी) धर्मेंद्र यादव ने प्रबंधन को चेतावनी दी। कहा कि स्लैग बैंक कर्मियों के हक के लिए जरूरत पड़ने पर पार्टी छोड़कर आंदोलन करेंगे। हालांकि इस संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि वे पार्टी छोड़ने की बात नहीं बोले हैं। उनका कहना है कि मैं खुद 26 जनवरी के बाद से आंदोलन में रहूंगा। कहा कि स्लैग बैंक के कर्मी पहले भी अपने हक को आंदोलन के बल पर हासिल किए हैं। उन्हें पहले भी पार्टी के समर्थन की जरूरत नहीं पड़ी। हर पार्टी ने आकर उनका समर्थन किया। हमलोग अब उनके आंदोलन को तेज करेंगे। दूसरी ओर प्रदर्शन में शामिल विधायक विश्वनाथ पड़ियाल ने कहा कि यहां के श्रमिकों को उनके हक से वंचित किया जा रहा है। श्रमिकों को पुन: काम पर रखने के लिए श्रमिक आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बैंकिग सेक्टर को बंद कर देना चाहती है। कोयला खदान को बिक्री की कोशिश कर रही है। श्रमिकों की छंटनी हो रही है। श्रमिकों को आंदोलन से अपना हक प्राप्त करना होगा। मौके पर अब्दुल लायेस आदि मौजूद थे।

मालूम हो कि यहां वर्तमान में 146 स्लैग बैंक के कर्मी है। मार्च माह में उनका काम बंद हो गया। अक्टूबर माह से वे लोग लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी