कोल कर्मियों को ईमानदारी से काम करने की जरूरत

उखड़ा ईसीएल बंकोला क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में ईसीएल के मिशन जटायु के तहत सतर्कता जागरू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:04 PM (IST)
कोल कर्मियों को ईमानदारी से काम करने की जरूरत
कोल कर्मियों को ईमानदारी से काम करने की जरूरत

उखड़ा : ईसीएल बंकोला क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में ईसीएल के मिशन जटायु के तहत सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में सतर्कता विभाग के अधिकारी यूके पाल, प्रणव मित्रा, एके घोष आदि अधिकारी के साथ-साथ बंकोला क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक पल्लव चक्रवर्ती, कार्मिक उपप्रबंधक अमित कुमार गुप्ता समेत अनेक अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने उपस्थित अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि सभी को अपने क्षेत्र में कोल इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए इमानदारी से कार्य करने की जरूरत है। तभी जाकर हम अपने क्षेत्र को आगे बढ़ा सकते हैं। सभी को साथ लेकर सच्चाई के साथ विभिन्न पहलुओं पर ध्यान देकर निष्ठा के साथ कार्य करना चाहिए। अगर इसमें कोई भी गड़बड़ी होती है तो इसकी खबर हमलोगों के पास चला जाता है। इसी छोटी सी भूल को लेकर अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस कारण ऐसा नहीं होना चाहिए, आज के समय में बहुत सारी नए तकनीकी के उपकरण लगाए गए है। जिसके माध्यम से पूरे क्षेत्र की गतिविधियों पर हमारी सतर्कता की नजर रहती है।

chat bot
आपका साथी