रेलवे का अंडरपास बना तालाब, परेशानी

आसनसोल ब्रिटिश हुकूमत में लोगों के आवागमन के लिए बना रेलवे का अंडर पास पुल इन दिनों लोग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 04:43 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 04:43 PM (IST)
रेलवे का अंडरपास बना तालाब, परेशानी
रेलवे का अंडरपास बना तालाब, परेशानी

आसनसोल : ब्रिटिश हुकूमत में लोगों के आवागमन के लिए बना रेलवे का अंडर पास पुल इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लगातार हो रही बारिश से अंडर पास ने मानो किसी छोटे तालाब का स्वरूप अख्तियार कर लिया हो। जिसके कारण अंडर पास के आसपास हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है तथा आवागमन मुश्किल हो गया है। खासतौर से पैदल चलने वालों को काफी दिक्कत हो रही है। पानी में उतरकर अंडर पास को पार करना होता है। इसमें कोई दोपहिया या चारपहिया वाहन गुजर जाए तो पैदल पार करने वाले की हालत देखते ही बनती है। कहना न होगा यह अंडर पास भगत सिंह चौक, बर्नपुर इस्पात नगरी व आसनसोल शहर को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ता है। अंडर पास के आगे जिला शासक सहित एडीएम व कई प्रशासनिक पदाधिकारी व अन्य विभागों के कार्यालय हैं। डीएवी स्कूल जाने के लिए भी इस मार्ग का उपयोग किया जाता है। प्रशासनिक पदाधिकारियों का तकरीबन हर दिन इस मार्ग से आना-जाना होता है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। बताया जा रहा है कि निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बारिश का पानी अंडर पास में ही जमा रहता है। हालांकि रेलवे द्वारा समय-समय मरम्मत कार्य कराया जाता है, लेकिन पानी निकासी नहीं होने के कारण इस मार्ग में आवागमन काफी मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि वर्षों पूर्व जब अंग्रेजों के समय इस पूल को बनाया गया तो उस समय जल निकासी पर ध्यान नहीं देने के कारण यह स्थिति बनी हुई है।

chat bot
आपका साथी