नाइट क‌र्फ्यू में बेवजह बाहर निकलने वालों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता दुर्गापुर कोरोना की दूसरी लहर की तबाही को पूरे देश ने देखा है। जिसम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:08 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:08 PM (IST)
नाइट क‌र्फ्यू में बेवजह बाहर निकलने वालों पर होगी कार्रवाई
नाइट क‌र्फ्यू में बेवजह बाहर निकलने वालों पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : कोरोना की दूसरी लहर की तबाही को पूरे देश ने देखा है। जिसमें कइयों के रिश्तेदार परिचित आदि को खोना पड़ा। सरकार की ओर से दूसरी लहर को रोकने के लिए कड़ाई की गई एवं लाकडाउन भी लगाना पड़ा। तब जाकर अब राहत मिली है। वहीं तीसरी लहर की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन, पुलिस कमिश्नरेट की ओर से भी सतर्कता बरती जा रही है। राज्य में दिन के समय अब काफी छूट दी गई है, लेकिन नाइट क‌र्फ्यू जारी है। नाइट क‌र्फ्यू को कड़ाई से लागू करवाने के लिए प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी भी सड़कों पर उतर रहे एवं बेवजह रात के समय घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई भी हो रही है।

मंगलवार की रात एसडीएम शेखर चौधरी एवं पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में दुर्गापुर शहर में पुलिस की टीम सड़क पर उतरी। शहर के सिटी सेंटर इलाके में पुलिस की ओर से जांच पड़ताल भी की गई। इस दौरान कई लोग बेवजह सड़कों पर निकले थे, उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस की इस कड़ाई से शहर के लोगों में खुशी भी देखी जा रही है। पुलिस लगातार लोगों को सरकार के नियमों का पालन करने का निर्देश भी दे रही है। बाजारों को भी आठ बजे के बाद बंद करने के लिए कहा जा रहा है। एसडीएम शेखर चौधरी ने कहा कि नवान्न से सूचना आयी है, ताकि रात में लोग घर के बाहर न निकले, इस कारण हमलोग नाइट क‌र्फ्यू को देखने के लिए पहुंचे। जो लोग बेवजह निकल रहे है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता ने कहा कि सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। पुलिस की ओर से यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी