जामुड़िया क्षेत्र में नहीं मिल रही वैक्सीन, लोग परेशान

संवाद सहयोगी जामुड़िया जामुड़िया के पंचायत व नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन की किल्लत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 06:01 PM (IST)
जामुड़िया क्षेत्र में नहीं मिल रही वैक्सीन, लोग परेशान
जामुड़िया क्षेत्र में नहीं मिल रही वैक्सीन, लोग परेशान

संवाद सहयोगी, जामुड़िया : जामुड़िया के पंचायत व नगर निगम क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन की किल्लत होने के कारण लोग वैक्सीन लगवाने से वंचित हैं। एक ओर सरकार अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, तो दूसरी ओर वैक्सीन की कमी के कारण सरकार के प्रयास विफल साबित हो रहे हैं। जामुड़िया के सभी स्वास्थ एवं उप स्वास्थ केंद्रों में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रतिदिन भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन अधिकांश लोगों को बिना वैक्सीन के वापस लौटना पड़ रहा है। बुधवार को वार्ड चार के स्वास्थ केंद्र में वैक्सीन के लिए कतार में लगी महिला मीनू तिवारी ने कहा कि शिशु शिक्षा केंद्र की कर्मियों के नाम लिखकर ले जाने के बावजूद वैक्सीन की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण अभी तक वैक्सीन से वह वंचित हैं। स्वास्थ कर्मियों से पूछने पर केवल आश्वासन दिया जाता हैं कि जल्द ही वैक्सीन की व्यवस्था हो जाएगी। इसके अलावा अनेकों ऐसी महिलाएं है जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं लग पाई हैं। मालूम हो कि धूप हो या बरसात प्रतिदिन वैक्सीन लगवाने के लिए सैकड़ों महिला पुरूष स्वास्थ केंद्र में लाइन लगाते है। लेकिन वैक्सीन नहीं मिलने पर वापस लौट जाते हैं। जामुड़िया के अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओएच अविनाश बेचरा ने बताया कि अखलपुर स्वास्थ्य केंद्र, चुरूलिया उप स्वास्थ्य केंद्र तथा श्रीषडांगा उप स्वास्थ्य केंद्र से प्रतिदिन 400 से 450 लोगों को वैक्सीन दी जाती हैं। विभिन्न वार्डो में स्थित अर्बन हेल्थ सेंटर में लगाई जाने वाली वैक्सीन आसनसोल नगर निगम द्वारा मुहैया कराई जाती हैं।

chat bot
आपका साथी