वैक्सीन देने में मनमानी की शिकायत

जागरण संवाददाता आसनसोल आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र स्थित ईसीएल के केंद्रीय अस्पताल कल्ला में श

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:05 PM (IST)
वैक्सीन देने में मनमानी की शिकायत
वैक्सीन देने में मनमानी की शिकायत

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र स्थित ईसीएल के केंद्रीय अस्पताल कल्ला में शनिवार को दर्जनों की संख्या में लोगों ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लिया। वही दूसरी ओर लोगों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन मनमानी रवैया को अपनाते हुए कोरोना वैक्सीन का पहला डोज कुछ स्वास्थ्य कर्मियों के परिजनों व रिश्तेदारों को दे रहा है। अस्पताल में कार्यरत सुरक्षा कर्मी, मेंटिनेंस कर्मियों सहित कल्ला कालोनी में रहने वाले लोगों ने अस्पताल प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ डॉक्टर की सांठगांठ से स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का उल्लंघन करते हुए कोरोना वैक्सीन दी जा रही है। लोगों ने जिला स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है कि कल्ला अस्पताल प्रशासन की ओर से दी गई वैक्सीन की जांच की जाए। सरकार ने प्रथम डोज को अभी नहीं देने का निर्देश दिया है, लेकिन अस्पताल के कुछ डॉक्टर मनमानी कर निजी लोगों को पहला डोज दे रहे है। परसिया कोलियरी से आई एक मरीज ने कहा कि अस्पताल में ईसीएल प्रशासन ने बेहतर इलाज के लिए कई अत्याधुनिक मशीन तो लगा दी है। लेकिन अस्पताल में कोरोना का इलाज तो दूर की बात है। यहां डायरिया के रोगियों का भी बेहतर इलाज नहीं होता है। अस्पताल आये कोरोना के मरीजों को खाना पूर्ति के लिए कुछ दवा देकर उन्हें घर में रहकर इलाज करने की सलाह दी जाती है। अस्पताल में पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं होने की हवाला देकर रोगियों को लौटा दिया जाता है। निघा कोलियरी से आये शंकर नोनिया ने कहा कि अस्पताल में दर्जनों डॉक्टर है। लेकिन वह ईसीएल कर्मियों को निजी अस्पताल में इलाज कराने के लिए प्रेरित करते है। आसनसोल मोहिशिला कॉलोनी से कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लेने आये 75 वर्षीय ईसीएल कर्मी काली शंकर चटर्जी ने कहा कि वह सुबह 7 बजे से वैक्सीन के लिए काउंटर में खड़े है। सुबह 11 बजे तक वैक्सीन नहीं लगी। अस्पताल प्रशासन की ओर से भी कोई सूचना नहीं दी गई है।

...................... सरकार के दिशा निर्देशानुसार ही लोगों को कोरोना का वैक्सीन देना होगा। अगर कोई अस्पताल मनमानी तरीके से किसी को वैक्सीन नहीं दे सकता है। यदि कोई ऐसी हरकत करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभाग की ओर से निरंतर निगरानी की जा रही है।

डॉ. अश्वनी कुमार माझी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, पश्चिम ब‌र्द्धमान ।

chat bot
आपका साथी