शिविर में सौ लोगों को दी गई वैक्सीन

जागरण संवाददाता आसनसोल महादेव मुखर्जी जनकल्याण सेवा समिति की ओर से शनिवार को आसनसोल श्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:12 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:12 PM (IST)
शिविर में सौ लोगों को दी गई वैक्सीन
शिविर में सौ लोगों को दी गई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

महादेव मुखर्जी जनकल्याण सेवा समिति की ओर से शनिवार को आसनसोल श्रीसंघ क्लब में टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 200 लोगों को वैक्सीन दी गई। टीकाकरण कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान राज्य के कानून व पीडब्ल्यूडी मंत्री मलय घटक ने कहा कि पिछले दिनों ही यास तूफान से प्रभावित लोगों की सेवा के लिए स्वर्गीय महादेव मुखर्जी के पुत्र मृत्युंजय ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपये दिए थे। आशा है कि आने वाले दिनों में जनकल्याण समिति के माध्यम से समाज के जरूरतमंद लोगों के लिए सेवा मूलक कार्य किया जाएगा। आसनसोल रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक मुकेश कुमार मीणा ने कहा कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है। वर्तमान समय में पूरा विश्व कोविड से जूझ रहा है। ऐसी स्थिति में मृत्युंजय मुखर्जी ने अपने पिता स्वर्गीय महादेव मुखर्जी की याद में जरूरतमंद लोगों को वैक्सीन देकर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने समाज के अन्य सामाजिक संस्थाओं से आग्रह किया कि वे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर मानव की सेवा में योगदान दे। आसनसोल क्लब लिमिटेड के अध्यक्ष सोमनाथ विश्वास ने कहा कि श्रीसंघ क्लब के माध्यम से मृत्युंजय मुखर्जी निरंतर सामाजिक कार्यों में योगदान देते रहे है। इस दौरान आसनसोल नगर निगम के चेयरपर्सन अमरनाथ चटर्जी, बोर्ड सदस्य पूर्णशशि राय, रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर, उत्तम अधिकारी, अनूप चौधरी, श्रीमती तुषारिका मुखर्जी, पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी, हिमाद्री मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी