..तृणमूल नेता के खिलाफ पार्षद ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

जागरण संवाददाता दुर्गापुर दुर्गापुर के तृणमूल कांग्रेस के तीन नंबर ब्लाक अध्यक्ष सह पार्षद ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:01 PM (IST)
..तृणमूल नेता के खिलाफ पार्षद ने गृह मंत्री को लिखा पत्र
..तृणमूल नेता के खिलाफ पार्षद ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर :

दुर्गापुर के तृणमूल कांग्रेस के तीन नंबर ब्लाक अध्यक्ष सह पार्षद शिपुल साहा के खिलाफ 43 नंबर वार्ड के पार्षद सह भाजपा नेता चंद्रशेखर बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है एवं उन पर कई अवैध कार्य में शामिल रहने का आरोप लगाया है। हालांकि आरोपित नेता ने आरोपों को गलत बताया है।

कुछ दिन पहले हेरोइन के साथ दुर्गापुर स्टेशन इलाके में एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी, उसका भी जिक्र पत्र में किया गया है। इसके अलावा दुर्गापुर स्टेशन पर कूपन से बस चालकों से रुपया वसूली में शामिल रहने एवं वहीं उसके रिश्तेदार पर भी महिला तस्करी का आरोप लगाया है एवं मामले की जांच एनआइए से करने की मांग की है। वहीं तृणमूल नेता शिपुल साहा ने कहा कि भाजपा का बंगाल में सफाया हो गया है। जिसके बाद इस तरह की सस्ती राजनीति उसके नेता कर रहे है। यहां के लोग मेरे बारे में, मेरा कार्य व कर्म के बारे में जानते है। उन्हें जिसके पास शिकायत करनी है करे, जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी। इतना तय है कि जिस तरह पूरे देश में तृणमूल के साथ लोग जुड़ रहे है, भाजपा का सफाया पूरे देश से अगले लोकसभा में चुनाव में हो जाएगा। मालूम हो कि चंद्रशेखर बनर्जी तृणमूल के टिकट पर ही 43 नंबर वार्ड से जीते थे, विधानसभा चुनाव के पहले वे भाजपा में शामिल हो गए।

chat bot
आपका साथी