दुर्गापुर में तृणमूल का बैनर फाड़े जाने से तनाव

जागरण संवाददाता दुर्गापुर तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन डीपीएल कांट्रैक्टर्स वर्कर्स एसोि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:48 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:48 PM (IST)
दुर्गापुर में तृणमूल का बैनर फाड़े जाने से तनाव
दुर्गापुर में तृणमूल का बैनर फाड़े जाने से तनाव

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन डीपीएल कांट्रैक्टर्स वर्कर्स एसोसिएशन की ओर से दुर्गापुर के कोकोवेन थाना क्षेत्र के गैमनब्रिज इलाके में लगाए गए कई बैनर को मंगलवार रात फाड़ दिया गया। जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखा गया। जिसकी शिकायत थाने में भी की गई है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

तृणमूल श्रमिक संगठन की ओर से त्योहार के मौसम में शहर के लोगों को बधाई देने के लिए ममता बनर्जी की तस्वीर के साथ बैनर लगाया गया था। जिसमें तृणमूल कांग्रेस की जीत के साथ दुर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा, काली पूजा, छठ पूजा को लेकर बधाई दी गई थी। वहीं बैनर में तृणमूल ट्रेड यूनियन के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक की तस्वीर भी लगी हुई थी। रात के अंधेरे में किसी ने फाड़ दिया है। बुधवार की सुबह तृणमूल कार्यकर्ताओं की नजर फटे हुए बैनर पर पड़ी। जिसकी जानकारी मिलने पर मेयर परिषद सदस्य दीपंकर लाहा समेत अन्य नेता पहुंचे। दीपंकर लाहा ने कहा कि बैनर फाड़ कर कुछ लोग शहर में अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस को घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। डीपीएल के तृणमूल नेता कल्लोल बनर्जी ने कहा कि राजनीतिक रूप से हताश होकर ऐसा कार्य कुछ लोग कर रहे है। हालांकि विरोधियों का यह काम है या दल के ही लोगों का इस संदर्भ में उन्होंने स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि किसने यह कार्य किया है, यह खोजना पुलिस का काम है। हमलोगों ने संगठन के उच्च नेतृत्व को इसकी जानकारी दी है। सूचना पाकर कोकोवेन थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची एवं जांच का आश्वासन दिया। वहीं भाजपा के नेता अभिजीत दत्ता ने कहा तृणमूल कांग्रेस की आपसी गुटबाजी में यह घटना हुई है। ऐसी घटना से भाजपा का कोई संपर्क नहीं है।

chat bot
आपका साथी