सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, चार घायल

जागरण संवाददाता आसनसोल कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी फांड़ी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग सं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 06:25 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 06:25 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, चार घायल
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, चार घायल

जागरण संवाददाता, आसनसोल : कुल्टी थाना क्षेत्र के चौरंगी फांड़ी के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। सेफ्टी एयर बैग के कारण कार में सवार लोगों को मामूली चोट आई है, उनको प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतक 26 वर्षीय विकास घोष, कुल्टी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर का रहने वाला था। घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर मुआवजा की मांग की। पुलिस के आश्वासन के पश्चात सड़क जाम हटा।

बताया जाता है कि शनिवार सुबह करीब नौ बजे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो के किनारे यह हादसा हुआ। मृतक विकास घोष, बाइक से सड़क पार कर रहा था, तभी धनबाद की ओर से तेज रफ्तार में आर रही एक बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद अनियंत्रित बीएमडब्ल्यू ने रामपुर एमवीआइ कार्यालय की पेट्रोलिग कर रही टाटा सूमो को भी पीछे से टक्कर मारी दी और पलट गई। जिससे कार में सवार चार अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घटना की सूचना पाकर चौरंगी फाड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव उठने नहीं दिया और सड़क जाम कर दिया। जिसके चलते कुछ देर के लिए आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटा। इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि के बावजूद ग्रामीणों के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पार करने का कोई और रास्ता नहीं है। जिसके परिणामस्वरूप कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी