तापस की रणनीति से रानीगंज में तृणमूल को मिली जीत

जागरण संवाददाता दुर्गापुर रानीगंज विधानसभा सीट पर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से ही तृणमूल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:31 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:31 PM (IST)
तापस की रणनीति से रानीगंज में तृणमूल को मिली जीत
तापस की रणनीति से रानीगंज में तृणमूल को मिली जीत

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : रानीगंज विधानसभा सीट पर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से ही तृणमूल पीछे चल रही है। जहां से तृणमूल की जीत की संभावना इस बार भी नहीं थी। लेकिन तापस बनर्जी ने रानीगंज सीट पर तृणमूल को दूसरी बार जीत दिलाने में सफलता हासिल की। रानीगंज सीट को वापस पाने में तापस बनर्जी की रणनीति भी काम आयी।

रानीगंज विधानसभा माकपा का लाल दुर्ग माना जा रहा था। जहां वर्ष 2011 के चुनाव में पहली बार तृणमूल को जीत मिली। लेकिन यहां के लोगों का झुकाव तृणमूल से कम होता गया। जिसका नतीजा था कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी रानीगंज सीट से भाजपा को करीब 13 हजार मतों से बढ़त मिली थी एवं तृणमूल दूसरे नंबर पर आ गई थी। वहीं वर्ष 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल ने अपनी जीती हुई सीट को खो दिया था। यहां से फिर से माकपा को जीत मिली। माकपा के रूनू दत्ता ने तकरीबन 12 हजार मतों से यहां से तृणमूल कांग्रेस को हराया था। जिसके बाद तृणमूल कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव में भी तृणमूल कांग्रेस की स्थिति का सुधार रानीगंज में नहीं हुआ एवं तकरीबन 30 हजार मतों से भाजपा रानीगंज से आगे निकल गई। भाजपा व तृणमूल कांग्रेस में मत का अंतर काफी बढ़ गया था। ऐसी स्थिति में रानीगंज सीट को लेकर आरंभ में तृणमूल भी चिता में थी। इस सीट पर तृणमूल ने आसनसोल दक्षिण से दो बार जीत हासिल करने वाले अनुभवी तापस बनर्जी को जिम्मेदारी दी। उन्होंने भी रानीगंज पर अपनी अहम रणनीति अपनाई। रानीगंज में जो नेता जनता से कटे हुए थे, उन्हें उन्होंने चुनाव प्रचार में साथ नहीं लिया एवं कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार में साथ लिया। जिसका नतीजा है कि रानीगंज के कई वार्डों में हार के अंतर को कम करने में सफलता मिली। वहीं अंडाल में भी हर इलाके के नेताओं को चुनाव प्रचार में सक्रिय किया। जिसका नतीजा हुआ कि रानीगंज में मामूली अंतर से जीत का सेहरा बांध लिया। उनकी सादगी के कारण ही पुराने कांग्रेसियों ने भी उनका साथ दिया। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विकास कार्यों का भी उन्हें पूरा लाभ मिला।

-------------------------------------

पिछले लोकसभा का चुनाव परिणाम

तृणमूल कांग्रेस : 61172

भाजपा : 92882

माकपा : 18436

-------------------------------

वर्ष 2021 का चुनाव परिणाम :

तृणमूल कांग्रेस : 78164

भाजपा : 74608

माकपा : 21688

chat bot
आपका साथी