बांग्लादेश की घटना के विरोध में विहिप का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी रानीगंज बांग्लादेश में हिदुओं पर हमले के विरोध में बुधवार को रानीगंज में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:33 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:33 PM (IST)
बांग्लादेश की घटना के विरोध में विहिप का प्रदर्शन
बांग्लादेश की घटना के विरोध में विहिप का प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, रानीगंज : बांग्लादेश में हिदुओं पर हमले के विरोध में बुधवार को रानीगंज में विश्व हिदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर नेताजी मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की तस्वीर को जलाया गया। प्रदर्शन के दौरान विहिप शाखा अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि आज जिस प्रकार से बांग्लादेश में हिदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है। इसका विरोध करना हम हिदुस्तानियों का धर्म है। लेकिन दुख की बात है कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बांग्लादेश में हो रहे हिदुओं पर अत्याचार के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोल रही है। लेकिन पूरे भारतवर्ष के हिदुस्तानी बांग्लादेश के हिदुओं के समर्थन में है। आज जिस प्रकार से साम्प्रदायिकता का चोला पहने वाले नेतागण खामोश है, उन्हें इसी देश के लोग जवाब देंगे। शाखा सचिव तेज प्रताप सिंह ने कहा कि दोहरी नीति करने वाली राजनीतिक पार्टियों को बता देना चाहते हैं कि यह तुष्टीकरण की नीति नहीं चलने वाली है। हिदुस्तान में रहने वाले हिदुस्तानी ऐसी घटनाओं का जवाब देंगे। जुलूस में शुभम रावत, लालू शर्मा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी