बांग्लादेश में हिदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी बेनाचिति बांग्लादेश में हिदुओं पर अत्याचार की घटना के खिलाफ हर तरफ विर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:25 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:25 PM (IST)
बांग्लादेश में हिदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन
बांग्लादेश में हिदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बेनाचिति : बांग्लादेश में हिदुओं पर अत्याचार की घटना के खिलाफ हर तरफ विरोध प्रदर्शन जारी है। बुधवार को पानागढ़ बाजार में पानागढ नागरिक मंच की ओर से भी मुंह पर काला पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया गया। नागरिक मंच की ओर से बांग्लादेश में हिदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मौन जुलूस की योजना थी। लेकिन उसकी अनुमति नहीं मिलने के कारण पानागढ़ बाजार चौराहे पर तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

नागरिक मंच के रामजी मंडल ने कहा कि बांग्लादेश में हिदु अल्पसंख्यक है। जहां हिदुओं पर अत्याचार की घटनाएं हो रही है। वहां मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, हिदुओं के घरों में आगजनी की जा रही है। ऐसी घटना काफी निदनीय है। ऐसी घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि वहां रहने वाले हिदु सुरक्षित रह सके। हमलोगों ने शांतिपूर्वक मौन रखते हुए आंदोलन में शामिल हुए। पानागढ़ बाजार में जुलूस की योजना थी, लेकिन पुलिस की अनुमति न मिलने के कारण चौराहे पर प्रदर्शन किया गया। जहां भैरव हाड़ी, राणा प्रताप भौमिक, संतोष प्रसाद, अनंत कुमार, फुलेना राम आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी