कर्मियों ने अस्पताल के अंदर ही बना लिया पार्किंग

जागरण संवाददाता आसनसोल आसनसोल रेल मंडल अस्पताल के अंदर स्थित ब्लड बैंक के समक्ष रात्रि के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 04:51 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 04:51 PM (IST)
कर्मियों ने अस्पताल के अंदर ही बना लिया पार्किंग
कर्मियों ने अस्पताल के अंदर ही बना लिया पार्किंग

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

आसनसोल रेल मंडल अस्पताल के अंदर स्थित ब्लड बैंक के समक्ष रात्रि के समय कई दो पहिये वाहनों की पार्किंग किए जाने से अस्पताल कर्मियों सहित अस्पताल में इलाजरत रोगियों व उनके परिजनों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शुक्रवार को अस्पताल में कार्यरत कुछ कर्मियों ने बताया कि रात्रि के समय अस्पताल के कुछ कर्मी अस्पताल के अंदर ब्लड बैंक, आपातकालीन काउंटर, रजिस्ट्रेशन काउंटर के समीप अपने दो पहिया वाहनों को खड़ा कर देते है। इससे विभिन्न वार्डों में आवाजाही करने में दिक्कतें होती है। कर्मियों ने कहा कि अस्पताल परिसर में पार्किंग होने के साथ ही रात्रि के समय में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की भी ड्यूटी रहती है। उसके बावजूद कुछ कर्मी अपनी मनमानी कर अस्पताल के वार्ड के समीप जहां तहां वाहनों को खड़ा कर देते है। वाहन खड़ा करने वाले कुछ कर्मियों ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। कई लोगों के वाहन चोरी होने के कारण वह लोग अस्पताल के अंदर वाहनों को खड़ा करते है। जो सुरक्षा में तैनात रहते है, वह रात्रि 11 बजे सो जाते है और सुबह 5 बजे चले जाते है। इस संबंध में अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनोरंजन माहता से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी