समाज के लिए प्रेरणा बने नेत्रहीन कुंदन

विमल देव गुप्ता/ संवाद सहयोगी रानीगंज बल्लभपुर गिरजापाड़ा काठगादा बस्ती निवासी निजी नौकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 04:45 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 04:45 PM (IST)
समाज के लिए प्रेरणा बने नेत्रहीन कुंदन
समाज के लिए प्रेरणा बने नेत्रहीन कुंदन

विमल देव गुप्ता/ संवाद सहयोगी, रानीगंज : बल्लभपुर, गिरजापाड़ा, काठगादा बस्ती निवासी निजी नौकरी करने वाले सुनील प्रसाद के नेत्रहीन पुत्र कुंदन प्रसाद अपनी लगन व मेहनत से न केवल निश्शक्तों बल्कि समाज के लिए प्रेरणा बने है। वह एक कामयाब व्यक्ति की तरह आगे बढ़ने का लगातार प्रयास कर रहे है। उनका सपना सिविल सर्विसेस की परीक्षा पास करना है ताकि उच्च स्तरीय अधिकारी बनकर परिवार, समाज व देश की सेवा कर सके। बचपन से आंखों से दिखाई नहीं देता है, उनके घरवालों ने उसे ब‌र्द्धमान ब्लाइंड अकादमी से आठवीं तक शिक्षा ग्रहण कराई। इसके पश्चात ब‌र्द्धमान आचार्य दुर्गा सन्नी विद्या मंदिर से माध्यमिक परीक्षा में सफलता हासिल की। बेहतर परिणाम को देखते हुए ब‌र्द्धमान म्यूनिसिपल ब्वायज हाईस्कूल में दाखिला दिया गया, जहां से उन्होंने उच्चतर माध्यमिक की परीक्षा पास की। ब‌र्द्धमान राज कॉलेज से राजनीति शास्त्र में ऑनर्स कर स्नातक की डिग्री हासिल की। वर्तमान में वह पांडवेश्वर के लाउदोहा सरकारी प्राइमरी टीचर ट्रेनिग संस्थान से दो वर्षों के ट्रेनिग कोर्स में प्रशिक्षण ले रहे हैं। जहां लगभग उसकी शिक्षा पूरी हो चुकी है। कुंदन फिलहाल रेल, टेट व सिविल सर्विसेस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। कुंदन प्रसाद को भारत के राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त नेत्रहीन प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट दिलीप लॉयल्का ने अपने खर्च पर दो माह के लिए कंप्यूटर टेक्निकल ट्रेनिग के लिए टाटा भेजा था। एक लेपटॉप तथा नेत्रहीनों को सुविधा प्रदान करने वाली एक घड़ी भी प्रदान की थी। शिक्षा में बेहतर परिणाम के लिए उनको बंगाल सरकार के निश्शक्त विभाग की तरफ से सम्मानित भी किया जा चुका है। कुंदन के परिवार में उसके माता-पिता, दादा-दादी व तीन भाई है। परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है, उसके बावजूद परिवार के लोग भी हर संभव सहयोग कर रहे है। परिवार वालों को भरोसा है कि कुंदन एक दिन सफल अवश्य होंगे और रानीगंज ही नहीं देश का नाम रोशन करेंगे।

chat bot
आपका साथी