हूल दिवस पर कई प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता आसनसोल राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से आसनसोल बंग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 05:56 PM (IST)
हूल दिवस पर कई प्रतियोगिताएं
हूल दिवस पर कई प्रतियोगिताएं

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से आसनसोल बंगाल पाड़ा में दो दिवसीय हूल दिवस समारोह गुरुवार को आदिवासी नृत्य, विभिन्न प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हो गया । पुरस्कार वितरण समारोह में उप दंडाधिकारी दिनेश मिश्रा, पिछड़े जाति कल्याण विभाग की अधिकारी मालविका खटुआ विशेष रूप से उपस्थित थी।

पश्चिम ब‌र्द्धमान पिछड़ी जाति समुदाय कल्याण विभाग की अधिकारी मालविका खटुआ ने बताया कि आदिवासी समुदाय के लोग एवं उनके बच्चों के लिए कुल चार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। महिलाओं व पुरुषों की संयुक्त कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देना है। आदिवासी समाज के योगदान व उनकी कला, संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिन आदिवासी 12 वर्ष से 15 की आयु तक के बच्चों के लिए 50 मीटर, 16 से 20 वर्ष की आयु के लिए 100 मीटर दौड़, महिलाओं के लिए आदिवासी परंपरागत नृत्य एवं पुरुषों के लिए तीर धनुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आदिवासी नृत्य के माध्य से कोरोना से बचाव का संदेश देने के साथ टीका लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में अनुमंडल कार्यालय के अनुसूचित जाति जनजाति के इंस्पेक्टर किशोर मांडी, जिला सूचना व संस्कृति विभाग के अधिकारी देवीचंद चौधरी, उत्तर थाना के प्रभारी मनोजीत धारा, एसआई मुक्तिनाथ साही, लक्खी नारायण हांसदा, मौसमी राय, भागवत प्रसाद, सुनील मिश्रा, सोनू सुभा, नवजोत सिंह, विशाल कुमार साव, पीयूष दास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी