पुनर्वास योजना में 160 परिवारों को मिला आवास

जागरण संवाददाता आसनसोल आसनसोल जिला मुख्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को मुख्य अतिथि मंत्री मलय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:59 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:59 PM (IST)
पुनर्वास योजना में 160 परिवारों को मिला आवास
पुनर्वास योजना में 160 परिवारों को मिला आवास

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

आसनसोल जिला मुख्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को मुख्य अतिथि मंत्री मलय घटक की मौजूदगी में जामुड़िया क्षेत्र के श्रीपुर एरिया के अधीन धंसान प्रभावित छातिमडांगा गांव के 160 परिवारों को पुनर्वासन के तहत आवासों के कागजात एवं घर की चाबी सहित दस हजार रुपये चेक प्रदान किया गया। एक दशक से अधिक समय से धंसान प्रभावित इस गांव के लोग पुनर्वास की मांग कर रहे थे, लंबे अंतराल के बाद अब उनकी मांग पूरी हुई है।

इस दौरान मुख्य अतिथि मंत्री मलय घटक ने कहा मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पुनर्वास योजना के तहत श्रीपुर के धंसान प्रभावित छातिमडांगा के 160 परिवारों को नया आवास प्रदान किया गया है। जिसमें पांच परिवारों को विधानसभा चुनाव के पूर्व स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने हाथों से घर के कागजात प्रदान किए थे। आज अन्य 155 परिवारों को आवास की चाबी, दस हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री बंगाल में कुल 74 महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य के लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है, जिसमें कन्याश्री, रुपश्री, स्वास्थ्य साथी, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सबुज साथी, लक्खी भंडार आदि प्रमुख है। एडीडीए के सीईओ सह आसनसोल नगर निगम के आयुक्त नितिन सिघानिया ने कहा कि कोविड दिशा निर्देश का पालन करते हुए 160 परिवारों में से 22 को अतिथियों के हाथों से आवासों की चाबी, कागजात दिया गया, बाकी लोगों को बाद में बुलाकर कागजात व चाबी प्रदान की गई। एडीडीए के चेयरमैन सह रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा पुनर्वासन के लिए ईसीएल से जो सहयोग मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल रहा है। आगे ग्रामीणों को कैसे पुनर्वासन दिया जाएगा इसके लिए वह चितित है। इस दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर सुधीर कुमार, जिला अधिकारी अरुण प्रसाद, डीसीपी सेंट्रल डा. एसएस कुलदीप, एडीएम डा. अभिजीत शेवाले, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, श्रीपुर के चीफ मैनेजर माइनिग सैकत चक्रवर्ती ने धंसान प्रभावितों को चाबी एवं कागजात प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी