डीआरएम के नाम पर 70 हजार की ठगी

जागरण संवाददाता आसनसोल कोरोना संकट में साइबर ठगों ने ठगी के नया तरीक ा इजाद कर लिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 07:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 07:13 PM (IST)
डीआरएम के नाम पर  70 हजार की ठगी
डीआरएम के नाम पर 70 हजार की ठगी

जागरण संवाददाता, आसनसोल : कोरोना संकट में साइबर ठगों ने ठगी के नया तरीक ा इजाद कर लिया है। आसनसोल शहर में आसनसोल के डीआरएम का नाम लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद से रेलवे प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस के साथ ही आरपीएफ भी अपने स्तर से मामले की छानबीन में जुट गई है। शहर के एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के मालिक से डीआरएम के नाम से फोन कर 70 हजार रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया है। सिगल टेंडर के जरिए डीआरएम कार्यालय में 32 एसी देने के नाम पर 29 अप्रैल से 8 मई के बीच 4 बार में बैंक के माध्यम से पैसा लिया गया है। दुकान के मालिक मनोज नंदी ने पूरी घटना की लिखित शिकायत आसनसोल दक्षिण थाने में की है। इसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। आसनसोल मंडल के आरपीएफ के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि आरपीएफ अलग से जांच कर रही है। इसके अलावा, रेलवे द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर बंगला, हिदी और अंग्रेजी में चेतावनी के लिए साइन बोर्ड लगाए हैं। कहा गया है कि रेलवे किसी को भी नाम से बुलाकर रेलवे ऑफिस में कुछ भी सप्लाई करने के लिए नहीं कहता है। रेलवे द्वारा निर्दिष्ट वेबसाइट पर कुछ भी आपूर्ति करने के लिए टेंडर जारी किया जाता है। अगर कोई इस तरह की बात करता है तो गलत है। अगर भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो इसकी सूचना रेलवे को देनी चाहिए। सूत्रों ने बताया कि अप्रैल के अंत में आसनसोल के डीआरएम सुमित सरकार के नाम से किसी व्यक्ति ने आसनसोल शहर के गिरजा मोड़ के स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान मालिक मनोज नंदी को फोन किया और कहा कि कुछ रेलकर्मी सेवानिवृत्त होंगे। उन्हें एसी दिया जाएगा। जिसकी संख्या 32 है। इसके लिए कोलकाता से एकल निविदा जारी की गई है। टेंडर करने में समय लगेगा, इसलिए ऐसा जल्दी में किया जायेगा। यदि वह निर्दिष्ट दिनों के भीतर एसी मशीनों की आपूर्ति करना चाहते हैं, तो वह पूरी प्रक्रिया बताएंगे। इसी तरह से 28 एलईडी टीवी की आपूर्ति करने की बात कही गई थी। कुल दो मोबाइल नंबरों से कॉल किया गया। दुकान की ओर से ट्रू कॉलर पर देखा कि दोनों फोन नंबर सुमित सरकार के नाम से हैं। उसके बाद दुकानदार को कोई संदेह नहीं हुआ। फोन करने वाले के कहे अनुसार उन्होंने टेंडर से जुड़ी आगे की कार्रवाई के लिए आसनसोल में एक निजी बैंक शाखा से 29 अप्रैल से 8 मई के बीच चार बार में 19,500 रुपये, 17,600 रुपये, 10,000 रुपये और 25,000 रुपये एनईएफटी के माध्यम से एक बैंक खाते में भेजे । लेकिन कुछ दिनों बीतने के बाद जब कोई सूचना नहीं आई तो दुकानदार ने आसनसोल डीआरएम कार्यालय से संपर्क किया। तब उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हुआ है। लेकिन वे यह जानकर चौंक गए कि डीआरएम के नाम पर ऐसा किया गया। इसके बाद दुकानदार ने आसनसोल दक्षिण पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कहा कि शिकायत मिली है, जांच की जा रही है। पता चला है कि जिस खाते में पैसा भेजा गया। वह कोलकाता के एक सरकारी बैंक की शाखा का था। पुलिस के मुताबिक यह ठगी गिरोह काफी हद तक जामताड़ा गैंग की तरह है।

chat bot
आपका साथी