गंगाजल का काउंटर खाली पाए जाने डाककर्मी को लगी फटकार

जागरण संवाददाता आसनसोल दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद बुधवार को आसनसोल मुख्य डाकघर के खुल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 07:45 PM (IST)
गंगाजल का काउंटर खाली पाए जाने डाककर्मी को लगी फटकार
गंगाजल का काउंटर खाली पाए जाने डाककर्मी को लगी फटकार

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

दुर्गापूजा की छुट्टी के बाद बुधवार को आसनसोल मुख्य डाकघर के खुलने पर मुख्य डाकपाल संदीप मंडल ने विभिन्न काउंटरों का औचक निरीक्षण कर ग्राहकों से रूबरू हुए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य डाकघर के सभी काउंटरों का जायजा लिया एवं काउंटर में लाइन खड़े ग्राहकों से सेवा संबंधित जानकारी ली। गंगा जल के लिए खोला गया काउंटर खाली पाए जाने पर उन्होंने संबंधित कर्मी को डांटकर सख्त निर्देश दिया कि वह प्रतिदिन समय पर काउंटर पर गंगा जल लेकर उपस्थित रहे। जायजा लेने के दौरान वरिष्ठ डाकपाल संदीप मंडल ने बताया कि आसनसोल मुख्य डाकघर सहित सभी डाकघरों में सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोला जा रहा है। इसके अलावा इंडिया पोस्टल पेमेंट्स बैंक, आधार बैंकिग सेवा का लोग लाभ उठाए। इसके लिए 09 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पोस्टल सप्ताह के तहत मुख्य डाकघर सहित सभी डाकघरों में विशेष कैंप के माध्यम से आमलोगों का खाता खोलने के अलावा डाकघर से संबंधित विभिन्न समस्याओं का निपटारा किया गया। एक सौ आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया :

आधार कार्ड बनवाने के लिए मुख्य डाकघर परिसर में लगातार बढ़ रही भीड़ को कम करने एवं लोगों को परेशानियों से राहत दिलाने के लिए प्रतिदिन एक सौ आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरु की गई है। वरिष्ठ डाकपाल संदीप मंडल ने बताया कि डाकघर परिसर में आधार बनवाने के लिए आने वाले लोगों को दिक्कत न हो एवं कोई भी दलाल डाक परिसर में लोगों को अपना शिकार न बना सके। इसके लिए वह स्वयं निगरानी कर रहे है। डाक प्रशासन की ओर से कई डाकघरों में आधार कार्ड बनाने का कार्य आरंभ किया गया है, जिससे लोगों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया समय में पूरी हो सके। उन्होंने बताया कि डाकघर पासपोर्ट सेवा कार्य भी शुरु हो गया है।

chat bot
आपका साथी