कोरोना से मारे गए कर्मियों के प्रति ईसीएल परिवार ने जताई संवेदना

संवाद सहयोगी सांकतोड़िया कोयला उत्पादन व प्रेषण के साथ ईसीएल सामाजिक कार्य भी करती है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 06:20 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 06:20 PM (IST)
कोरोना से मारे गए कर्मियों के प्रति ईसीएल परिवार ने जताई संवेदना
कोरोना से मारे गए कर्मियों के प्रति ईसीएल परिवार ने जताई संवेदना

संवाद सहयोगी, सांकतोड़िया : कोयला उत्पादन व प्रेषण के साथ ईसीएल सामाजिक कार्य भी करती है। इसी के तहत ईसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन के नेतृत्व में गुरुवार को मिशन संबंध के तहत कुनुस्तोरिया क्षेत्र में परामर्श-सत्र आयोजित कर ईसीएल के कोरोना संक्रमण से 61 मृत श्रमिकों के आश्रितों के साथ संवाद किया। निदेशक (कार्मिक) ने एक-एक कर सभी परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि इस दुख की घड़ी में समूचा ईसीएल परिवार उनके साथ खड़ा है। डीपी विनय रंजन ने कहा कि यदि आपने अपने परिवार का सदस्य खोया है तो हमने भी एक कर्मठ और समर्पित कर्मी खोया है। अत: उन सभी के आकस्मिक निधन पर समस्त ईसीएल परिवार शोकाकुल है। उन्होंने कहा कि यह हमारा दायित्व है कि हम आप सभी का संबल बनें तथा आप सभी का जो बकाया भुगतान का मामला है, हम अपने दायित्व का शत-प्रतिशत पालन करेंगे। उन्होंने बताया कि अधिकतर मामलों में कंपनी की ओर से सभी कार्रवाई की जा चुकी है। परामर्श-सत्र में उपस्थित सभी स्वजनों ने खुशी जाहिर की। मौके पर महाप्रबंधक (कार्मिक व औद्योगिक संबंध) पीके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (कुनुस्तोरिया) अनिल कुमार सिन्हा, निदेशक (कार्मिक) के तकनीकी सचिव सुब्रत दासगुप्ता, कुनुस्तोरिया क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक मंजूर आलम सहित सभी क्षेत्रों के कार्मिक प्रबंधक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी