कंट्रोल रूम से 24 घंटे स्थिति पर रखी जाएगी नजर

जागरण संवाददाता आसनसोल पिछले कई दिनों से मूसलधार बारिश होने एवं डीवीसी के जलाशयों स

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 06:29 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 06:29 PM (IST)
कंट्रोल रूम से 24 घंटे स्थिति पर रखी जाएगी नजर
कंट्रोल रूम से 24 घंटे स्थिति पर रखी जाएगी नजर

जागरण संवाददाता, आसनसोल :

पिछले कई दिनों से मूसलधार बारिश होने एवं डीवीसी के जलाशयों से पानी छोड़े जाने से विभिन्न इलाके जलमग्न हो गए हैं। सैंकड़ों घरों में पानी घुस जाने से लोगों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम के द्वारा पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। कंट्रोल रूम में किये जा रहे कार्य से रू-बरू होने के लिए शनिवार को जिला शासक विभु गोयल ने जायजा लिया। इस दौरान अतिरिक्त जिला शासक सामान्य डॉ. अभिजीत शेवाले, डीपीआरडीओ तमोजीत चक्रवर्ती शामिल थे। इस दौरान एडीएम डॉ. अभिजीत ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक, नगर निगम क्षेत्र के अधीन गांव, बस्ती की स्थित पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिससे पूरी स्थित पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि सिविल डिफेंस, नगर निगम सहित जिला प्रशासन की ओर से 250 लोगों की टीम बनाई गई है। यह टीम 24 घंटे स्थिति पर नजर रखेंगी। टीम के लोग हर स्थिति की बराबर कंट्रोल रूम में जानकारी देंगे, जिसके अनुसार कार्य किया जाएगा। पांच और अतिरिक्त टीम बनाई गई है जो दामोदर एवं अजय नदी के किनारे तैनात की गई है। यह टीम नदी के जलस्तर पर बराबर नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर दिन-रात नजर रखे हुए है। जल निकासी के लिए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दे दिया गया है। बिजली व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने को कहा गया है। जिससे जनता को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

chat bot
आपका साथी