बीसी कालेज में बनेगा सेंट्रल कंप्यूटर सेंटर

संवाद सहयोगी बर्नपुर आसनसोल विधान चंद्र कालेज की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर कालेज में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Jul 2021 06:02 PM (IST) Updated:Thu, 01 Jul 2021 06:02 PM (IST)
बीसी कालेज में बनेगा सेंट्रल कंप्यूटर सेंटर
बीसी कालेज में बनेगा सेंट्रल कंप्यूटर सेंटर

संवाद सहयोगी, बर्नपुर: आसनसोल विधान चंद्र कालेज की स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने पर कालेज में सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से अतिरिक्त भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसका शिलान्यास गुरुवार को किया गया। शिलान्यास काजी नजरुल विवि के कुलपति प्रोफेसर डा. साधन चक्रवर्ती, विधायक सह कालेज परिचालन समिति के अध्यक्ष तापस बनर्जी, नगर निगम के प्रशासक बोर्ड चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, अधिवक्ता तपन बनर्जी, कालेज के प्राचार्य डा. फाल्गूनी मुखर्जी ने किया। इस दौरान विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि बीसी कालेज का विस्तार हो रहा है। कालेज में नए-नए कोर्स शुरु हो रहे है, ताकि यहां के विद्यार्थियों को पढ़ाई में असुविधा न हो। कालेज में कुछ विभाग को चलाने के लिए अतिरिक्त भवन की आवश्यकता है। जिसमें दो भवन का निर्माण 40 एवं 20 लाख रुपये से होगा। कुलपति साधन चक्रवर्ती ने कहा कि कालेज में अतिरिक्त भवन बनने से सुविधा होगी। प्राचार्य फाल्गूनी मुखर्जी ने कहा कि समस्त विभाग के विद्यार्थी क्रमवार कंप्यूटर लैब का इस्तेमाल कर सके, इसे लेकर केंद्रीय कंप्यूटर लैब, एक साइबर कैफे, एक एनसीसी, एनएसएस, एक एसोसिएशन कक्ष के लिए दो भवन का निर्माण होगा।

chat bot
आपका साथी