शिविर में तृकां के सौ कार्यकर्ता ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी जामुड़िया जामुड़िया विधानसभा के टीएमसी ब्लॉक दो कमेटी की ओर से शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 04:47 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 04:47 PM (IST)
शिविर में तृकां के सौ कार्यकर्ता ने किया रक्तदान
शिविर में तृकां के सौ कार्यकर्ता ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, जामुड़िया : जामुड़िया विधानसभा के टीएमसी ब्लॉक दो कमेटी की ओर से शुक्रवार को खुट्टाडीह गांव के तृणमूल कांग्रेस कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान 100 टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह व पांडवेश्वर विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती बतौर अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा नवनिर्वाचित दोनों विधायकों को सम्मानित किया गया। विधायक हरेराम सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण ब्लड बैंक में रक्त की कमी देखी जा रही है जिसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी से जुड़े लोगों को रक्तदान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री के आदेश पर जिस प्रकार टीएमसी के लोग स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे है, प्रशंसा के पात्र हैं। वहीं नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि खुट्टाडीह गांव से मेरा काफी पुराना लगाव है। इस कारण वह यहां के हर एक कार्यक्रम में सम्मिलित होते हैं। टीएमसी की ओर से हर अंचल में रक्तदान शिविर के जरिए रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। आपदा की घड़ी में टीएमसी के लोग आगे आकर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। यही कारण है कि राज्य की जनता ने टीएमसी को तीसरी बार अपना समर्थन दिया है। मौके पर आसनसोल नगर निगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य अभिजीत घटक, पार्षद गुरुदास चट्टोपाध्याय, जामुड़िया ब्लॉक दो अध्यक्ष कुमार भट्टाचार्य, पांडवेश्वर थाना प्रभारी रविद्र नाथ दुलोय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी