भाजपा विधायक को रोककर विरोध प्रदर्शन

संवाद सहयोगी जेके नगर आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के जेके नगर स्थित माइंस क्वार्टर में ति

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 05:44 PM (IST)
भाजपा विधायक को रोककर विरोध प्रदर्शन
भाजपा विधायक को रोककर विरोध प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, जेके नगर : आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के जेके नगर स्थित माइंस क्वार्टर में तिरपाल बांटकर लौटने के क्रम में शनिवार को भाजपा कार्यालय के समीप भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल को तृकां समर्थकों ने रानीगंज पंचायत समिति सभापति बिनोद नोनिया के नेतृत्व में रोककर विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि इस दौरान भाजपा के ब्लॉक महासचिव संजय यादव के साथ मारपीट एवं विधायक के अंगरक्षक के साथ धक्का मुक्की की गई।

बताया जाता है कि जेके नगर माइंस क्वार्टर में तिरपाल वितरण के बाद जेके नगर के अन्य इलाके में तिरपाल बांटने के लिए विधायक अग्निमित्रा पाल पोस्ट आफिस स्थित भाजपा कार्यालय पहुंची थी। उसी दौरान तृकां समर्थकों ने बिनोद नोनिया के नेतृत्व में गरीब आदिवासी समुदाय के लोगों को तिरपाल देने की मांग करते हुए उनके वाहन के आगे बैठकर विरोध जताने लगे। इस दौरान भाजपा ब्लॉक महासचिव के साथ मारपीट व विधायक के अंगरक्षक के साथ धक्का मुक्की की गई। बिनोद नोनिया ने आरोप लगाया कि विधायक से बार- बार अनुरोध किया गया कि वे गरीब आदिवासी समुदाय के लोगों को तिरपाल दे । 300 लोगों की सूची भी दी गई थी। लेकिन इसके विपरीत वे भाजपा कार्यालय जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तिरपाल बांटने लगी। सूचना पाकर निमचा पुलिस पहुंची और तृकां समर्थकों को वहा से हटाकर दोनों पक्ष को शांत कराया । विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि सभी स्थानीय गरीब लोगों को बिना किसी भेदभाव के तिरपाल दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने नामों की एक सूची की मांग की।

chat bot
आपका साथी