आजादी में नेताजी की भूमिका अतुलनीय

आजादी में नेताजी की भूमिका अतुलनीय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jan 2020 06:21 PM (IST)
आजादी में नेताजी की भूमिका अतुलनीय
आजादी में नेताजी की भूमिका अतुलनीय

जागरण संवाददाता, आसनसोल : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शिल्पांचल में गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आसनसोल नगरनिगम की ओर से मैदाकल मोड़ स्थित नेताजी की प्रतिमा पर मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक के नेतृत्व में माल्यदान किया गया। ट्रैफिक कालोनी स्थित नेताजी की प्रतिमा पर मंत्री मलय घटक, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी आदि ने माल्यदान किया। इस अवसर पर मंत्री श्री घटक ने कहा कि देश की आजादी में नेताजी की भूमिका अतुलनीय है। उन्होंने ही भारतीयों को आजादी का अहसास पहली बार कराया था। कहा कि वर्तमान राजनीतिक परि²श्य में भारत की एकजुटता के लिए लड़ना ही नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सुभाष समिति द्वारा आसनसोल गांव से प्रभात फेरी निकाली गयी, जो रामशायर मैदान पहुंचकर संपन्न हुई। यहां त्रिदिवसीय सुभाष उत्सव का आयोजन किया गया है। यहां एमआइसी अभिजीत घटक, समाजसेवी सचिन राय, बच्चू राय आदि ने माल्यदान किया।

जिला प्रशासन की ओर से सदर एसडीओ कार्यालय परिसर स्थित नेताजी की प्रतिमा पर एडीएम अरिदम राय के नेतृत्व में माल्यदान किया गया। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये। ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल द्वारा बुम्बा मुखर्जी के नेतृत्व में बर्नपुर में माल्यदान किया गया। रवींद्र भवन स्थित आईएनए मेमोरियल पर पार्षद श्रावणी मंडल के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया। टीएमसी जिला चेयरमैन वी. शिवदासन दासू ने टीएमसी कार्यालय में माल्यदान किया।

बर्नपुर: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बर्नपुर भारती भवन के समीप 10 नंबर गेट के समीप सेंट्रल कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सीईओ एवी कमलाकार ने माल्यार्पण किया। इस दौरान ईडी एके सिंह, अनूप कुमार आदि मौजूद थे। इस दौरान विभिन्न संस्था के प्रतिनिधि ने भी माल्यार्पण किया। मौके पर एनसीसी और ग‌र्ल्स गाइड की ओर से मार्च पास्ट कर नेताजी को सलामी दी गई।

बर्नपुर ग्रेजुएट एसोसिएशन की ओर से नेताजी जयंती मनाई गई। वार्ड नंबर 80 आंचलिक कांग्रेस कमेटी की ओर से नेताजी की जयंती मनाई गई। मौके पर अजय मुखर्जी, प्रवीण मंडल, बालेश्वर यादव मौजूद थे। शांतिनगर में नेताजी जयंती के उपलक्ष पर प्रभात फेरी निकाली गई।

कुल्टी : नेताजी की जयंती पर कुल्टी के प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल में स्कूल के संयुक्त सचिव राकेश तिवारी, प्रधानाध्यापिका रंजना चौधरी, स्कूल कोऑर्डिनेटर शुभेंदु विश्वास ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्रों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। डीवाइएफआइ कुल्टी इकाई द्वारा कुल्टी के सभी इकाई में नेताजी की जयंती मनाई गई। डीवाइएफआई की राज्य अध्यक्ष मीनाक्षी मुखर्जी, जिला उपाध्यक्ष बिनोद सिंह, कुल्टी आंचलिक कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, सहित अर्शद सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। मदद फाउंडेशन के कुल्टी एवं बराकर महिला प्रशिक्षण केंद्र में नेताजी की जयंती मनाई गई।

बराकर : बराकर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर कुल्टी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मधुरकांत शर्मा ने तिरंगा झंडा फहराकर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर रामधारी यादव, बद्री प्रसाद केसरी, जयंतो मुखर्जी, गिरधारी बर्मन, शंकर नियोगी, अमरनाथ दुबे, प्रदीप बर्मा, अंटी माधोगडिया, संजय सरैया आदि उपस्थित थे ।

रेलपार : रेलपार धादका रोड भाजपा पार्टी कार्यालय में नेताजी की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। मंडल एक के अध्यक्ष बापी साहा,अखिलेश सिंह, किशोर कुशवाहा प्रतिमा कुशवाहा मोहन महतो, अमर सिंह आदि उपस्थित थे। डूरंड रेल कालोनी विवेकानंद स्कूल में भानौडा हैंडीकैप वेलफेयर सोसाइटी की ओर से दिव्यांग तथा अन्य बच्चो की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मौके पर विवेकानंद स्कूल कमेटी के सचिव हसन जावेद स्कूल के हेड मास्टर राम सिघासन प्रसाद, हरीश प्रसाद, मोहम्मद नाफिज आदि उपस्थित थे।

सांकतोड़िया : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नितुरिया प्रखंड के पारबेलिया 8 नंबर मोड़ पर नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। गुरुवार सुबह विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी पारबेलिया फुटबॉल ग्राउंड से निकलकर बाजार का भ्रमण करते हुए वापस 8 नंबर मोड़ पहुंची। यहां सभा का आयोजन किया गया। यहां भामसं नेता जयनाथ चौबे ने नेताजी पर अपने विचार व्यक्त किये। पारबेलिया रेलवे लाइन के समीप फॉरवर्ड ब्लॉक कार्यालय के पास नेताजी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। यहां पूर्व मंत्री रवींद्रनाथ हेंब्रम, रविद्र भारती, दिलीप सिंह, दामोदर सिंह, उज्जवल रजक, सरोज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी