कुल्टी के विधायक ने आइजीएम अस्पताल का दौरा कर समस्याओं से हुए अवगत

आसनसोल कोरोना के दूसरी लहर में चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जिसे देखते हुए कुल्ट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:27 PM (IST)
कुल्टी के विधायक ने आइजीएम अस्पताल का दौरा कर समस्याओं से हुए अवगत
कुल्टी के विधायक ने आइजीएम अस्पताल का दौरा कर समस्याओं से हुए अवगत

आसनसोल: कोरोना के दूसरी लहर में चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो रही है। जिसे देखते हुए कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ. अजय कुमार पोद्दार ने मंगलवार को कुल्टी स्थित सेल ग्रोथ व‌र्क्स अंतर्गत इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल (आइजीएम) का दौरा कर मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान इंदिरा गांधी मेमोरियल अस्पताल में पदस्थापित एकमात्र चिकित्सक डॉ. एस मिश्रा एवं उनके सहायक कर्मी मौजूद थे। कुल्टी स्थित आइजीएम अस्पताल वर्ष 1985 में तत्कालीन इस्को के निदेशक एमएफ मेहता के कार्यकाल में शुरू हुआ था। मौके पर भाजपा कुल्टी मंडल दो के अध्यक्ष अमित घोष, महासचिव आदित्य नारायण शर्मा, भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमनाथ पांडेय आदि मौजूद थे। डॉ. अजय ने कहा कि अस्पताल निरीक्षण का उद्देश्य यहां की चिकित्सा व्यवस्था को उन्नत करना है। यहां सीमित संसाधनों में चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। इसे और बेहतर करने की कोशिश होगी।

लगातार तीसरे दिन घटी सक्रिय संक्रमितों की संख्या

आसनसोल : पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों की सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आई है। यानि की तीन दिनों में जितने मरीज पाए गए, उससे अधिक स्वस्थ हुए हैं। जो शिल्पांचलवासियों के लिए राहत की खबर है। वहीं बीते 72 घंटे के दौरान सिर्फ एक संक्रमित की मौत हुई है। राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार की शाम जारी बुलेटिन के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 845 संक्रमित पाए गए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 39,008 हो गई है। वही एक संक्रमित की मौत के बाद कुल मरनेवालों की संख्या 219 पहुंच गई। वहीं 24 घंटे में 991 संक्रमितों के स्वस्थ होने से कुल स्वस्थ होनावालों की संख्या 32,251 हो गई है। वहीं जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 147 घटकर 6,538 पहुंची है। बीते तीन दिनों में 415 सक्रिय संक्रमितों की संख्या घटी है।

chat bot
आपका साथी