जितेंद्र ने बाबुल से मांगी माफी, राज्यपाल से मिले

जागरण संवाददाता आसनसोल आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने मंगलवार को स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 10:53 PM (IST)
जितेंद्र ने बाबुल से मांगी माफी, राज्यपाल से मिले
जितेंद्र ने बाबुल से मांगी माफी, राज्यपाल से मिले

जागरण संवाददाता, आसनसोल : आसनसोल के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो से माफी मांगी, उसके बाद कोलकाता के राजभवन में राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। जितेंद्र तिवारी ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि राज्यपाल के साथ उनकी शिष्टाचार मुलाकात हुई। अन्य चर्चाओं के साथ ही राज्यपाल ने उनसे आसनसोल के विकास को लेकर बात की है। वह भाजपा मुख्यालय गये और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद डा. सुकांत मजूमदार से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और दिलीप घोष को सम्मानित भी किया।

गौरतलब है कि कई दिनों तक जितेंद्र तिवारी ने राजनीति से दूरी बना ली थी। वह आसनसोल से कोलकाता चले गये थे। उन्होंने खुद कहा था, मैं कलकत्ता में रहूंगा और हाईकोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस करूंगा। लेकिन, अचानक सोमवार को वह प्रदेश के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के साथ ही उनके वाहन में आसनसोल पहुंचे। उन्होंने आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो पर तीखा हमला भी बोला। जो हाल ही में भाजपा छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने गाने के मामले में बाबुल सुप्रिया की तुलना रानू मंडल से की थी। लेकिन 24 घंटे के भीतर ही जितेंद्र तिवारी के सुर बदल गये और उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दिया। उस पोस्ट में उन्होंने कहा था, मुझे खेद है कि मेरी बातों से बाबुल आहत हुये। मैं उनसे क्षमा चाहता हूं। अब मैं केवल उनपर राजनीतिक मुद्दों पर उन पर हमला करूंगा।

chat bot
आपका साथी