सीएमडी के साथ बैठक आज, जैक ने बनाई रणनीति

जागरण संवाददाता आसनसोल ईसीएल में श्रमिक संगठनों की संयुक्त संग्राम समिति (जैक) ने ईसीएल सीए

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 11:19 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 11:19 PM (IST)
सीएमडी के साथ बैठक आज, जैक ने बनाई रणनीति
सीएमडी के साथ बैठक आज, जैक ने बनाई रणनीति

जागरण संवाददाता, आसनसोल : ईसीएल में श्रमिक संगठनों की संयुक्त संग्राम समिति (जैक) ने ईसीएल सीएमडी द्वारा उनके मुद्दों पर बातचीत का आश्वासन दिए जाने के बाद जैक ने भूख हड़ताल वापस ले ली थी। अब मंगलवार को जैक नेताओं के साथ ईसीएल सीएमडी की बैठक होनी है। इसके पहले जैक नेताओं की बैठक सोमवार को बीएनआर मोड़ स्थित कल्याण भवन में हुई। इसमें सीएमडी के साथ होनेवाली बैठक को लेकर रणनीति बनाई गई। इसके बाद संयोजक सह एटक से संबद्ध सीएमएस महासचिव पूर्व सांसद आरसी सिंह ने कहा कि सभी श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने मिल कर कंपनी के सीएमडी को एक पत्र लिखा था। इसे लेकर मंगलवार को सीएमडी के साथ बैठक होगी। जिसमें उनसे ईसीएल के विभिन्न खदानों की क्या हालत है? किस खदान में कितना कोयला बचा है ? आदि की जानकारी मांगी जाएगी। दरअसल इन श्रमिक संगठनों के नेताओं को अंदेशा था कि नया वेतन समझौता आने के बाद शायद ईसीएल को फिर से बीएफआर में डाल दिया जाए। वहीं तबादलों को लेकर भी स्थिति को स्पष्ट करने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि देखा गया है कि कभी किसी को तबादले के लिए महीनों धक्के खाने पड़ते हैं तो कभी किसी का तबादला बहुत आसानी से हो जाता है। उन्होंने कहा कि कल की बैठक में इस मुद्दे को भी उठाया जाएगा और तबादलों को लेकर ईसीएल की नीति को स्पष्ट करने की मांग की जाएगी। वहीं जिन श्रमिकों को बर्खास्त किया गया है उन बर्खास्त हुए श्रमिकों की पु्नर्बहाली को लेकर भी बातचीत की जाएगी। ईसीएल में मैन पावर घटाने के मुद्दे को भी बैठक में उठाने की बात कही। आउटसोर्सिंग के जरिए निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं उन्होंने श्रमिकों के परिचय पत्र न मिलने और कोल इंडिया के साथ श्रमिक संगठनों के समझौते के अनुरूप पैसा ना मिलने की भी बात उठाई। बैठक में बीएमएस के जयनाथ चौबे, महेन्द्र गुप्ता, एचएमएस के एसके पांडेय, इंटक के आरपी शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी