जामुड़िया में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बरतें सावधानी

जामुड़िया राज्य भर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पश्चिम ब‌र्द्धमान जि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 12:43 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:43 AM (IST)
जामुड़िया में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बरतें सावधानी
जामुड़िया में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, बरतें सावधानी

जामुड़िया : राज्य भर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जामुड़िया में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन पर चितित हो गया है। सरकार द्वारा जारी निर्देशों के बावजूद जामुड़िया के कई हिस्सों में लापरवाही देखी जा रही है। कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जामुड़िया के बीडीओ जिष्णु दे के नेतृत्व में गुरुवार को जामुड़िया ब्लॉक कार्यालय के सभागार में प्रशासनिक बैठक की गई। बीडीओ जिष्णु दे ने बताया कि सभी पंचायत प्रधान से उनके पंचायत इलाकों के बारे में जानकारियां प्राप्त की गई। साथ ही संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए एक दूसरे के विचारों को साझा किया गया। उन्होंने कहा जामुड़िया के कुछ हिस्सों में संक्रमण की स्थिति सामान्य है, परंतु भीड़ भाड़ वाले इलाकों में संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। सरकार द्वारा संक्रमण को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, लेकिन कई क्षेत्र में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। स्थानीय प्रशासन सक्रिय भूमिका निभा रहा है, परंतु आम जनता के सहयोग बिना कोरोना पर काबू पाना असंभव है। उन्होंने बताया कि मदनपुर, चुरुलिया आदि क्षेत्र में संक्रमण कुछ हद तक सामान्य है। परंतु बहादुरपुर एवं इसके इर्द-गिर्द इलाकों में संक्रमण बढ़ता जा रहा है। वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन न मिलने के कारण वैक्सीन देने का कार्य धीमा है। सभी लोगों को कोरोना से जारी जंग में अपनी भूमिका निभाने की आवश्यकता है। लोगों को जागरूक रहने के साथ-साथ कोरोना को लेकर सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। बैठक के दौरान जामुड़िया ग्राम पंचायत इलाकों के सभी पंचायत प्रधान, पंचायत समिति सदस्य एवं बीडीओ कार्यालय के अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी