शांति व्यवस्था बनाए रखें, अफवाह पर न दें ध्यान

बर्नपुर विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद इलाके में शांति बहाली व कोरोना को लेकर जारी सरकारी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 12:40 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:40 AM (IST)
शांति व्यवस्था बनाए रखें, अफवाह पर न दें ध्यान
शांति व्यवस्था बनाए रखें, अफवाह पर न दें ध्यान

बर्नपुर: विधानसभा चुनाव नतीजे के बाद इलाके में शांति बहाली व कोरोना को लेकर जारी सरकारी निर्देश का सख्ती से पालन कराने को लेकर बुधवार रात को हीरापुर थाना में राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को लेकर बैठक की गई। इस दौरान भाजपा की ओर से पवन कुमार सिंह, तृणमूल कांग्रेस की ओर से उत्पल सेन, पुर्णेंदु चौधरी, माकपा की ओर से दीपायन राय और कांग्रेस की ओर से प्रशांत चक्रवर्ती आदि ने अपने-अपने विचार रखे। भाजपा के पवन सिंह ने चुनाव के बाद हो रही हिसा को रोकने तथा बर्नपुर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने पर जोर दिया। सबकी बात सुनने के बाद एसीपी हीरापुर प्रतीक राय ने कहा कि चुनाव के बाद शांति व्यवस्था को कायम करने की जिम्मेवारी सभी राजनीतिक पार्टी की है। इसलिए जरूरी है कि सभी मिलकर शांति कायम रखें। किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दिया जाए। प्रशासन सक्रिय होकर इलाकों में शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए तत्परता से कार्य करेगा। कोविड 19 से बचने के लिए हम सभी को सतर्क व जागरूक रहना होगा, भीड़-भाड़ में जाने से बचे, सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन किया जाए, मास्क सभी को लगाना अनिवार्य है। ऐसा न करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी राहुल देव मंडल ने भी सरकारी नियमों का पालन करने के लिए सभी को सक्रिय होकर कार्य करने पर जोर दिया। बैठक में समाजसेवी प्रवीर धर, एसआइ गौतम सरकार, तृकां के प्रबोध राय, राखी सेन, अहमदुल्ला खान, मो. समीर, मिलन मंडल, भाजपा की ओर से दिलीप दे, माकपा की ओर से अंशुमन मुखर्जी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी