तीन सौ में जारी कराएं अपना फोटो वाला डाक टिकट

आसनसोल डाक विभाग अब तक केवल देश के महापुरुष धरोहर स्वतंत्रता सेनानी आदि के नामों का ड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 08:05 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 08:05 PM (IST)
तीन सौ में जारी कराएं अपना फोटो वाला डाक टिकट
तीन सौ में जारी कराएं अपना फोटो वाला डाक टिकट

आसनसोल : डाक विभाग अब तक केवल देश के महापुरुष, धरोहर, स्वतंत्रता सेनानी आदि के नामों का डाक टिकट जारी करता था, लेकिन अब विभाग आम लोगों के फोटो का डाक टिकट भी बनाएगा।

गुरुवार को आसनसोल में वरिष्ठ डाक अधीक्षक बिमल प्रमाणिक, उप वरिष्ठ डाक अधीक्षक परिमल गोस्वामी, सहायक अधीक्षक मुख्यालय विश्वनाथ चटर्जी के साथ विभागीय बैठक में निर्णय लिया। बैठक के बाद मंडल वरिष्ठ डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक मंडल की ओर से 12 मार्च शुक्रवार को बर्नपुर प्रांतिक क्लब परिसर में बड़े स्तर की डाक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसमें 109 ग्रामीण क्षेत्र के शाखा डाकघर भाग लेंगे। इसमें डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ चालू खाता, मासिक खाता, कन्याओं के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोला जाएगा। कहा कि पहली बार डाक मंडल आम लोगों के फोटो के साथ पांच रुपये का डाक टिकट जारी करने जा रहा है। इसके लिए 300 रुपये विभाग को भुगतान करना होगा। वरिष्ठ डाक अधीक्षक बिमल प्रमाणिक ने कहा कि विभाग का उद्देश्य है कि शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लोग डाक विभाग से जुड़े। उप मुख्य डाक अधीक्षक परिमल गोस्वामी ने कहा कि कोरोना संक्रमण ेके रोकथाम लिए लॉकडाउन के दौरान 80 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को उनकी मासिक पेंशन सहित रुपये का लेन-देन घरों में किया गया। इसके अलावा जिन लोगों का डाकघरों में खाता नही था, आधार से लिक बैंकों में जिनका खाता था उनकी मांगों पर विभाग की ओर से 25 हजार रुपये तक घरों में पहुंचाने की कार्य किया गया। मेला के दौरान बेहतर कार्य प्रदर्शन करने वालों कर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी