निष्पक्ष व भय मुक्त चुनाव कराने को प्रशासन तैयार

दुर्गापुर पश्चिम बंगाल चुनाव की घोषणा होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:36 PM (IST)
निष्पक्ष व भय मुक्त चुनाव कराने को प्रशासन तैयार
निष्पक्ष व भय मुक्त चुनाव कराने को प्रशासन तैयार

दुर्गापुर : पश्चिम बंगाल चुनाव की घोषणा होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। जिला एवं महकमा प्रशासन की ओर से निष्पक्ष एवं भय मुक्त चुनाव करवाने के लिए कमर कस चुका है। सोमवार को दुर्गापुर एसडीएम कार्यालय में सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों ने कई शिकायत अधिकारियों से की एवं चुनाव आचार संहिता का पालन करवाने की मांग की। सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस के उज्जवल मुखर्जी, जयंत चटर्जी, भाजपा के जिला महासचिव श्रीदीप चक्रवर्ती उर्फ छोटन, रामानंद पाठक, राजीव बनर्जी, माकपा के पंकज राय सरकार, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती के अलावा पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

भाजपा के छोटन चक्रवर्ती ने कहा कि बैठक में नियमों की जानकारी हमलोगों को दी है। हमलोगों ने भी कुछ स्कूलों में साइकिल वितरण करने, कुछ जगह नियुक्ति प्रक्रिया चलने की शिकायत हमलोगों ने एसडीएम से की है, ताकि नियमों का पालन हो। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती ने कहा हमलोगों को नियमों से अधिकारियों ने अवगत करवाया। चुनाव में स्वच्छता बनाए रखने की मांग की है। दुर्गापुर का परिवेश खराब न हो, इस कारण सभी से अपील की गई है। तृकां नेता उज्जवल मुखर्जी ने कहा कि साइकिल वितरण जैसी सूचना हमलोगों को नहीं है। इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर मोदी जी की तस्वीर है, टनेल में माकपा का पोस्टर है, उसे हटाने की मांग की गई है। बिना किसी कागजात के आरोप लगा रहे है। एसडीएम अर्घ प्रसून मुखर्जी ने कहा कि राजनीतिक दलों को नियमों से अवगत करवाया गया है।

------------------------

अब भी पीएम व सीएम का बैनर :

माकपा नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि एमसीसी नियम का पालन करना होगा। अभी भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का पोस्टर, बैनर लगा हुआ है। जिसे प्रशासन को हटवाना चाहिए। विभिन्न अपराध से जुड़े लोगों को चुनाव के समय यहां से बाहर करना होगा। उप श्रमायुक्त कार्यालय में गलत ढंग से नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, ऐसा नहीं होना चाहिए। एसडीएम ने भी इस संबंध में संज्ञान लिया है।

chat bot
आपका साथी