अतिवृद्ध व दिव्यांग कर सकेंगे पोस्टल बैलेट से मतदान

आसनसोल आसनसोल सर्किट हाउस सभागार में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अधिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Feb 2021 06:00 PM (IST) Updated:Tue, 02 Feb 2021 06:00 PM (IST)
अतिवृद्ध व दिव्यांग कर सकेंगे पोस्टल बैलेट से मतदान
अतिवृद्ध व दिव्यांग कर सकेंगे पोस्टल बैलेट से मतदान

आसनसोल : आसनसोल सर्किट हाउस सभागार में मंगलवार को विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर जिला शासक पूर्णेंदु कुमार माजी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशिक्षण में बूथ स्तर पर कैसी व्यवस्था दी जाएगी, उसे लेकर चर्चा की गई। जिले में जितने नए बूथ बनाए गए हैं उसका निरीक्षण कर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की समस्या न हो। सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के बारे में सभी को बताया गया है। कहा गया है कि चुनाव में सभी को निर्देश का पालन करना जरूरी है। इस बार चुनाव आयोग के निर्देश पर 80 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा दी जाएगी। बैठक में एडीएम डॉ. अभिजीत शेवाले, हुमायूं विश्वास, अप्रतिम बसु, एसडीओ एवं तमाम बीडीओ मौजूद थे।

..............

कोरोना के कारण 619 बूथ बढ़ाए गए

विधानसभा चुनाव में पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में 619 बूथ बढ़ाने का फैसला लिया गया है। एक बूथ पर अधिकतम 1050 मतदाता ही मतदान कर पाएंगे। इसके लिए जिले में अतिरिक्त 619 बूथ बढ़ाए गए हैं। पिछले चुनाव में पश्चिम ब‌र्द्धमान जिला में 2446 बूथ थे। लेकिन कोरोना संकट के कारण इसे बढ़ाकर 3065 किया गया है। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र पर मतदाताओं की सुविधा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया। इसलिए इस बार सभी मतदान केंद्र भूतल पर स्थित भवनों में ही होंगे। कोई भी मतदान केंद्र दो मंजिला या तीन मंजिला भवन पर नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी