वर्षो बाद भी उद्घाटन की राह देख रहा मार्केट कांप्लेक्स

संवाद सहयोगी जामुड़िया जामुड़िया के बाईपास रोड स्थित बना मार्केट कांप्लेक्स 14 साल बाद भी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:29 AM (IST)
वर्षो बाद भी उद्घाटन की राह देख रहा मार्केट कांप्लेक्स
वर्षो बाद भी उद्घाटन की राह देख रहा मार्केट कांप्लेक्स

संवाद सहयोगी, जामुड़िया : जामुड़िया के बाईपास रोड स्थित बना मार्केट कांप्लेक्स 14 साल बाद भी उद्घाटन की राह देख रहा है। जामुडिया बाजार के लिए नासूर बन चुकी जाम समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए बाजार की कुछ दुकानों को स्थानांतरित करने के लिए मार्केट कांप्लेक्स का निर्माण 28 अप्रैल 2007 को तत्कालीन वामफ्रंट शासित जामुड़िया नगरपालिका द्वारा कराया गया था। इसका शिलान्यास पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी ने किया था। मार्केट कांप्लेक्स में 14 बडे बडे गोदाम व दुकान बनी है। इसके ठीक सामने ट्रक व टैक्सी टर्मिनल का भी निर्माण कराया गया है। लेकिन निर्माण के एक दशक बाद भी इसका उद्घाटन नही किया जा सका है। उद्घाटन न किये जाने से मार्केट कांप्लेक्स शराबियों व जुआडियों का अड्डा बनकर रह गया है। शाम ढलते ही शराबी यहां जमा हो जाते है। जामुडिया बाजार के दुकानदारों का कहना है कि उन लोगों ने इस कांप्लेक्स में गोदाम लेने का मन बनाया था। लेकिन सुरक्षा कारणों से यहां कोई भी गोदाम लेने को इच्छुक नही है। वाममोर्चा शासन का यह एक फ्लाप प्रोजेक्ट है। अब जामुड़िया नगरपालिका आसनसोल नगरनिगम के अधीन आ गया है। कांप्लेक्स के पास ही एक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो गया है। इसके समीप ही जामुड़िया ट्रैफिक गार्ड कार्यालय है। जामुडिया चेंबर आफ कामर्स के सचिव अजय खेतान ने कहा कि कांप्लेक्स को चालू करने का प्रयास होना चाहिए। नए सिरे से टेंडर जारी कर गोदाम का आवंटन किया जाना चाहिए। मार्केट कांप्लेक्स चालू होने से बाजार की जाम समस्या में भी कमी आएगी। भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि मार्केट कांप्लेक्स बनकर तैयार होने के बावजूद चालू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

chat bot
आपका साथी