कोरोना रोकने में व्यर्थ रही केंद्र सरकार, राज्य में लॉकडाउन नहीं

दुर्गापुर दुर्गापुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रेस मीट के माध्यम से वर्चुअल सभा क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:39 PM (IST)
कोरोना रोकने में व्यर्थ रही केंद्र सरकार, राज्य में लॉकडाउन नहीं
कोरोना रोकने में व्यर्थ रही केंद्र सरकार, राज्य में लॉकडाउन नहीं

दुर्गापुर : दुर्गापुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रेस मीट के माध्यम से वर्चुअल सभा की। जहां केंद्र सरकार के बहाने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया, वहीं राज्य में लॉकडाउन लगाने से भी फिलहाल इन्कार किया। उन्होंने चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया। कहा कि केंद्र सरकार की व्यर्थता के कारण ही कोरोना का मामला बढ़ रहा है। केंद्र सरकार लोगों के जीवन के साथ खेल कर रही है। सात मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के कोरोना शेष स्तर पर पहुंचने के बयान को लेकर भी निशाना साधा। विश्व स्वास्थ्य संगठन वर्ष 2020 से ही ऑक्सीजन की योजना बनाने को लेकर कह रहा है, लेकिन अब तक प्रधानमंत्री ने किसी भी बैठक में हमलोगों से यह बात नहीं कही। सुन रही हूं, आज वो मीटिग कर रहे हैं। हमलोगों को उसमें बुलाया नहीं गया, बुलाने से जरूर जाती। बाजार में ऑक्सीजन नहीं है, दवा नहीं। बंगाल में ऑक्सीजन की सप्लाई सेल करता है, अब सेल को बोला जा रहा उत्तर प्रदेश ऑक्सीजन भेजने के लिए। जिसे जरूरत है, उसे ऑक्सीजन देना चाहिए। राज्य में पहले 15 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था थी, जिसे बढ़ा कर 20 हजार किया गया है। 20 हजार करोड़ में पूरे देश में वैक्सीन का काम हो जाता। लेकिन वो फंड भी केंद्र नहीं दे रहा है। देश में दवा का अभाव है एवं दवा विदेश भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार पर चुनाव आयोग नियम बना रहा, हमलोगों ने अंतिम 3 चरण के मतदान को एकसाथ करने की मांग की। लेकिन आयोग तो भाजपा की बात सुनता है। हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया। कल रात आठ बजे आयोग की ओर से अचानक रैली, रोड शो पर रोक लगाया गया। उन्होंने तृणमूल सरकार की उपलब्धियों को गिनाया एवं बताया कि आसनसोल को हमलोगों ने जिला बनाया, पुलिस कमिश्नरेट बनाया, विश्वविद्यालय बनाया। अंडाल में एयरपोर्ट बनाया, जो दो साल में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनेगा। उन्होंने सभी से वोट देने की अपील की। मौके पर टीएमसी के प्रत्याशी मलय घटक, सायोनी घोष, हरेराम सिंह, बिधान उपाध्याय, तापस बनर्जी, उज्जवल चटर्जी, डा. प्रदीप मजूमदार, नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, विश्वनाथ पड़ियाल मौजूद थे। मालूम हो कि आसनसोल-दुर्गापुर में आज मुख्यमंत्री की तीन सभा थी, जिसे रद कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी